Home छत्तीसगढ़ तेज रफ्तार कार चालक ने खोया नियंत्रण, भीषण हादसे में तीन युवकों...

तेज रफ्तार कार चालक ने खोया नियंत्रण, भीषण हादसे में तीन युवकों की मौत

24
0
 दलपत सागर में जा समाई तेज रफ़्तार कार, 3 सवारों की दर्दनाक मौत.. क्रेन मदद से बाहर निकाली गई

जगदलपुर – शहर के दलपत सागर मार्ग में बीती रात एक तेज रफ्तार कार चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया जिसके चलते 3 युवकों को अपनी जान गवानी पड़ी। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कार को क्रेन के माध्यम से बाहर निकाल युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेकाज भिजवाया गया। बताया जा रहा है कि तीनों युवक एनएमडीसी में कार्यरत थे।

कोतवाली पुलिस ने बताया कि नगरनार क्षेत्र स्थित एनएमडीसी में कार्यरत अनुराग मसीह (34) निवासी भिलाई, सोहैल रॉय (30) निवासी कलकत्ता व डेबी दत्त (30) निवासी रायपुर तीनों बुधवार की रात को खाना खाने के बाद कार में सवार होकर घूमने के लिए निकले थे। धरमपुरा की ओर से घूमने के बाद सभी वापस जगदलपुर आने के लिए कार को धरमपुरा के पीछे मार्ग का सहारा लेते हुए श्रीराम मंदिर की ओर से आ रहे थे। क्योंकि रात करीब 12 बजे के बाद मार्ग पूरी तरह से सुनसान होने के कारण कार चला रहे युवक ने रफ्तार तेज कर दी।

इसके बाद सड़क किनारे पेड़ से कार टकराते हुए दलपत सागर में जा गिरी। आसपास के लोगों ने तत्काल ही घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अभियान को शुरू किया। पुलिस जवानों ने बिना सोचे समझे दलपत सागर में उतरकर गाड़ी को खोलने का प्रयास करने लगे। गाड़ी अंदर से लॉक होने के कारण कार में फंसे युवकों को निकालने में काफी कठिनाई हो रही थी।

पुलिस ने हार न मानते हुए कार को बाहर निकालने के लिए क्रेन का सहारा लिया। लेकिन जब तक युवक बाहर आ पाते, उनकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। फिलहाल शवों को मेकाज के पोस्टमार्टम रूम में रखा गया है। कंपनी के लोगों से बात की जा रही है। वहीं, परिजनों से भी संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।