Home छत्तीसगढ़ ‘संदिग्ध हालत में मिलीं नाबालिग बेटी और मां’, 6 साल पहले पति...

‘संदिग्ध हालत में मिलीं नाबालिग बेटी और मां’, 6 साल पहले पति से हुआ था तलाक, हाल ही में छूट गई थी जॉब

87
0
 धमतरी जिले में महिला और उसके बेटी की संदिग्ध हालत में लाश मिली है। पुलिस के अनुसार, महिला और उसकी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है।

धमतरी – छत्तीसगढ़ के धमतरी शहर में पुलिस ने एक मकान से 35 वर्षीय महिला और उसकी नाबालिग बेटी का शव बरामद किया है. पुलिस को संदेह है कि दोनों ने आत्महत्या की है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिव चौक में पुलिस ने बुधवार देर रात खुशबू शर्मा और उसकी 13 वर्षीय बेटी का शव बरामद किया, जो फांसी के फंदे से लटके थे .

उन्होंने बताया कि खुशबू के परिजनों ने जब पुलिस को घटना की जानकारी दी तब घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया. बाद में पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार खुशबू पिछले 10 साल से अपनी बेटी के साथ अपने मायके में रह रही थी. छह साल पहले उसने अपने पति से तलाक ले लिया था.

उन्होंने बताया कि वह आजीविका के लिए यहां एक निजी स्कूल में शिक्षिका के रूप में काम कर रही थी. हाल ही में उसकी नौकरी चली गयी, जिसके बाद से वह अवसाद में थी. अधिकारियों ने बताया, ”प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लगता है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के सही कारणों के बारे में जानकारी मिल सकेगी. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चल रहा है आर्थिक संकट के कारण महिला ने यह कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.