Home छत्तीसगढ़ ‘चाचा बकवास करता है’… भतीजे विजय बघेल का पूर्व CM भूपेश पर...

‘चाचा बकवास करता है’… भतीजे विजय बघेल का पूर्व CM भूपेश पर पलटवार

63
0
छत्तीसगढ़ में पूर्व सीएम भूपेश बघेल और उनके भतीजे विजय बघेल में एक बार फिर से जुबानी जंग शुरू हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पीएम मोदी की गारंटी वाले बयान के बाद विजय बघेल ने कहा “बघेल पहले भी बकवास करता था और आज भी बकवास करता है”. बीते दिनों, भूपेश बघेल ने कहा था कि कांग्रेस सरकार बनते ही 2 घंटे में ऋण माफी हो जाती है लेकिन मौजूदा सरकार में 12 पैसा भी नहीं मिलते हैं.

रायपुर – छत्तीसगढ़ में फिर एक बार चाचा भतीजे के बीच जुबानी जंग जगजाहिर होने लगी है. बालोद पहुंचे सांसद विजय बघेल ने अपने चाचा की बातों को बकवास बताया है, साथ ही उन्हें हैसियत से ज्यादा बात नहीं करने की भी सलाह दे दी. बीते दिनों सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी पर वार करते हुए कहा था कि मोदी की गारंटी विज्ञापन तक सीमित है. उनके इसी बयान पर भतीजे और दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने पलटवार करते हुए कहा है कि भूपेश बकवास करते हैं.

सांसद विजय बघेल ने कहा, “बघेल पहले भी बकवास करता था और आज भी बकवास करता है. जिनको छत्तीसगढ़ की जनता ने नकार दिया है, वो क्या बात करेगा”. भतीजे विजय ने कहा कि भूपेश अपना पिछला रिकॉर्ड देखें. उन्होंने कितने वादे किए थे और कितने पूरे किए. असम में जाकर बड़ी बड़ी बात की लेकिन वादे पूरे नहीं किए. उन्होंने कहा कि भूपेश अपनी हैसियत से ज्यादा बात करते है. भूपेश बघेल बघेल पर तंज कसते हुए विजय बघेल ने कहा कि किसी के ओहदे को नहीं आंकना चाहिए, की खुद भी छोटापन महसूस हो. लेकिन ये आदमी भूपेश ऐसा ही है.

12 पैसे भी महिला बहनों को नहीं मिले- भूपेश

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा है कि जहां कांग्रेस सरकार बनते ही 2 घंटे के अंदर ऋण माफ हो गया था, आज 2 महीने बीत जाने के बाद माता-बहनों को 12 हजार तो दूर 12 पैसा भी नहीं मिल रहे हैं. जब 12 हजार नहीं दे सकते तो 3100 कहा देंगे..?

भूपेश ने आगे कहा था कि दिसंबर माह में विशेष सत्र बुलाया गया था, उसमें प्रस्ताव पारित हुआ था. प्रस्ताव में 4 माह के लिए 1200 करोड़ महिलाओं को धनराशि देने की बात कही गई थी. जनवरी महीना भी खत्म होते आ गया लेकिन किसी भी महिला को 12 हजार क्या, 12 रुपये या 12 पैसा तक नही मिले.

जांच के बाद और नाम जुड़ सकते है- विजय

वहीं, सांसद विजय बघेल ने छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के बाद कोल और शराब घोटाले मामले में ईओडब्ल्यू द्वारा कांग्रेस के पूर्व मंत्री, विधायक, आइएएस सहित अन्य लोगों पर की गई अब तक कि सबसे बड़ी एफआईआर पर भी बोला. उन्होंने कहा कि शिकायत हुई थी और शिकायत के आधार पर कार्यवाही हुई है. कानून तो अपना काम करती है.

ईओडब्ल्यू के पास कोई प्रमाण होगा तभी जांच होगी. , जांच के बाद और लोगों में नाम जुड़ सकते है. ये मामला ईओडब्ल्यू का है, और वो अपना काम कर रही हैं. वहीं विजय बघेल ने आने वाले लोकसभा चुनाव में अपने टिकट को लेकर कहा कि वे सदैव पार्टी के निर्णय का हमेशा पालन किये है, एक कार्यकर्ता हूं, पार्टी जो आदेश करेगी वो सर्वमान्य होगा.