Home छत्तीसगढ़ छत्‍तीसगढ़ से कौन बनेगा केंद्रीय मंत्री? डिप्‍टी सीएम ने दिया ये बड़ा...

छत्‍तीसगढ़ से कौन बनेगा केंद्रीय मंत्री? डिप्‍टी सीएम ने दिया ये बड़ा बयान- ये नेता दौड़ में

60
0

रायपुर – छत्‍तीसगढ़ में बीजेपी क्‍लीन स्‍वीप के प्‍लान से लोकसभा चुनाव मैदान में उतरी थी। जहां उन्‍होंने कुल 11 सीटों में से 10 सीटें जीतीं है।जबकि एक सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है। इसके चलते बीजेपी अपना क्‍लीन स्‍वीप का सपना पूरा नहीं कर पाई।

हालांकि छत्‍तीसगढ़ बीजेपी का अच्‍छा परफॉर्मेंस होने और 10 सीटें जीतने पर इस बार यह तय माना जा रहा है कि छत्‍तीसगढ़ को मोदी कैबिनेट में जगह मिलेगी। हालांकि किस सांसद को मंत्रीमंडल में शामिल किया जाएगा, इसको लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता, लेकिन कुछ वरिष्‍ठ सांसद हैं, जिनके नामों की चर्चा छत्‍तीसगढ़ में होने लगी है।

 छत्‍तीसगढ़ से मंत्री तो बनेगा

छत्‍तीसगढ़ में 10 सीटों में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद डिप्‍टी सीएम अरुण साव ने बड़ा बयान दिया है।उन्‍होंने कहा कि बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं ने जमकर मेहनत की, इसका परिणाम है कि छत्‍तीसगढ़ में हम 10 सीटें जीते हैं।वहीं उन्‍होंने कहा कि केंद्र में मोदी की तीसरी बार सरकार बन रही है। मोदी सरकार की कैबिनेट में इस बार छत्‍तीसगढ़ को भी जगह मिलेगी।वहीं उन्‍होंने कहा कि अब मंत्री वे किसे बनाएंगे, कौन मंत्री बनेगा, यह विशेषाधिकार प्रधानमंत्री तय करेंगे।

छत्‍तीसगढ़ में इन नामों की चर्चा

छत्तीसगढ़ से मंत्रिमंडल में जगह यदि कोई पा सकता है तो उनमें प्रमुख नाम बृजमोहन अग्रवाल, संतोष पांडेय और विजय बघेल का नाम सामने आ रहा है। इन तीनों नामों से भी बृजमोहन का नाम सबसे पहले सामने आ रहा है। उन्‍होंने रायपुर लोकसभा सीट से बड़े अंतर के साथ जीत हासिल कर बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। वह छत्तीसगढ़ के सीनियर नेता हैं, 8 बार के विधायक और भाजपा सरकार में लगातार मंत्री भी रहे हैं।

दौड़ में सबसे आगे बृजमोहन

छत्‍तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों में बड़ा फेरबदल होगा। एक ओर बीजेपी छत्‍तीसगढ़ का परफॉर्मेंस बेहतर होने से यहां से एक सांसद को केंद्रीय मंत्री बनाया जाएगा, ऐसा तय माना जा रहा है।

मंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे बृजमोहन अग्रवाल हैं, इसके बाद विजय बघेल और फिर संतोष पांडेय का नाम सामने आ रहा है।

पहली बार मिलेगी मंत्रिमंडल में जगह

बीजेपी के केंद्रीय संगठन से जानकारी मिली है कि छत्‍तीसगढ़ राज्य बनने के बाद पहली बार ऐसा होगा कि मंत्रिमंडल की सूची में छत्तीसगढ़ का भी नाम है।

इसमें 10 सांसदों में से किसी एक को केंद्रीय मंत्री बनाया जा सकता है। पिछले दोनों बार से केंद्रीय राज्य मंत्री ही छत्‍तीसगढ़ को मिले हैं।

हालांकि यह भी बात सामने आ रही है कि जो भी मंत्री बने बाकी बचे दोनों नेताओं को भी बड़ा पद मिलेगा।

कई नेताओं का बढ़ेगा कद

बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्‍तार के बाद भाजपा संगठन के चुनाव भी होंगे। इसमें नई कार्यकारिणी भी बनाई जाएगी।इसमें छत्तीसगढ़ से इन तीनों में से किसी एक को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।साभार