Home देश सरकार पर कब तक सस्पेंस? 8 जून को शपथ ले सकते हैं...

सरकार पर कब तक सस्पेंस? 8 जून को शपथ ले सकते हैं मोदी, एक ही प्लेन से साथ आए नीतीश-तेजस्वी

15
0

लोकसभा की सभी 543 सीटों के नतीजे आ गए. एनडीए को बहुमत मिल चुका है, मगर सरकार को लेकर सस्पेंस जारी है. भाजपा को बहुमत नहीं आने की वजह से इंडिया गठबंधन भी सरकार बनाने की कोशिशों में जुटा है. हालांकि, भाजपा ने दावा किया है कि एनडीए ही सरकार बनाएगा. मगर इसके लिए नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू की भूमिका अहम होगी. आज एनडीए और इंडिया अलायंस की अहम बैठकें हैं. इन बैठकों में ही अगली सरकार का खाका तैयार होगा. हालांकि, आज स्पष्ट हो जाएगा कि मोदी सरकार का दावा कितना मजबूत है और इंडिया अलायंस गेम में कितना बचा है?

नई दिल्ली – लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद अब सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. एक बार फिर मोदी सरकार ही सत्ता में रहेगी या इंडिया गठबंधन कुछ खेल करेगा, इसे लेकर सस्पेंस कायम है. यूपी-बिहार से लेकर दिल्ली और महाराष्ट्र तक सियासी हलचल तेज है. एनडीए या इंडिया गठबंधन…नई सरकार किसकी होगी, इसके लिए सबकी निगाहें अब नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू पर टिक गई है. इंडिया अलायंस सरकार बनाने की कोशिशों में जुटा है. सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू से संपर्क साधने की कोशिश में है. हालांकि, टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू का कहना है कि वह एनडीए के साथ हैं और एनडीए में ही रहेंगे. नई सरकार को लेकर आज का दिन काफी अहम है. आज एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों की दिल्ली में बैठक है. बैठक के लिए नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. तो चलिए जानते हैं नई सरकार को लेकर क्या-क्या सियासी हलचल है.

वहीं, चुनावी नतीजों की बात करें तो एनडीए को तो बहुमत मिल गया है, मगर भाजपा अपने दम पर बहुमत से दूर है. ऐसे में अब नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू ही किंग मेकर की भूमिका में रहेंगे. लोकसभा चुनाव रिजल्ट के मुताबिक, एनडीए को 292 सीटों पर संतोष करना पड़ा है, जबकि इंडिया अलायंस को 234 सीटें मिली हैं. इनमें से केवल भाजपा को 240 और कांग्रेस को 99 सीटें मिली हैं. यहां बताना जरूरी है कि भाजपा ने इस चुनाव में 400 पार का नारा दिया था.

मोदी कैबिनेट ने 17वीं लोकसभा को भंग करने की सिफारिश की

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद पीएम मोदी ने आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में मोदी सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों पर एक प्रस्ताव पास किया गया. इतना ही नहीं, मोदी कैबिनेट ने 17वीं लोकसभा भंग करने की अनुशंसा की है. अब राष्ट्रपति मुर्मू इस अनुशंसा पर अपनी मुहर लगाएंगी.

8 जून को शपत ले सकते हैं नरेंद्र मोदी

लोकसभा चुनाव के नतीजों में एनडीए को बहुमत मिल गया है. अब भाजपा की अगुवाई में एनडीए सरकार बनाने को लेकर मंथन कर रहा है. इस बीच सूत्रों का कहना है कि नरेंद्र मोदी 8 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.

एक ही प्लेन से नीतीश कुमार संग दिल्ली पहुंचे तेजस्वी

लोकसभा चुनाव में नतीजे तो आग गए मगर नई सरकार को लेकर सस्पेंस कायम है.  सरकार बनाने की कवायद में केवल एनडीए ही नहीं, इंडिया गठबंधन भी जुटा है. यही वजह है कि इंडिया गठबंधन और एनडीए की आज दिल्ली में अलग-अलग बैठकें हैं. इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए तेजस्वी यादव दिल्ली पहुंच चुके हैं. तेजस्वी यादव जिस फ्लाइट में थे, उसमें नीतीश कुमार भी थे. दोनों के बीच फ्लाइट में दुआ सलाम भी हुआ है. दिल्ली पहुंचते ही तेजस्वी यादव ने कहा कि आगे-आगे देखिए क्या होता है.

 नीतीश नहीं जाएंगे इंडिया गठबंधन में वापस: केसी त्यागी

जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि दिल्ली में एनडीए की बैठक हो रही है. बैठक में नीतीश कुमार हिस्सा ले रहे हैं. जेडीयू एनडीए के साथ-साथ नरेंद्र मोदी को समर्थन देने का संकल्प पत्र भी सौंपेगी. नीतीश कुमार के इंडिया गठबंधन में वापस जाने का कोई सवाल ही नहीं है. बता दें कि ऐसी चर्चा है कि कांग्रेस ने नीतीश कुमार से संपर्क साधा है. कांग्रेस सरकार बनाने की कवायद में जुटी है. यही वजह है कि आज ही इंडिया गठबंधन की भी बैठक हो रही है.

उद्धव ठाकरे इंडिया गठबंधन की बैठक में नहीं होंगे शामिल

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद आज दिल्ली में इंडिय गठबंधन की अहम बैठक होने वाली है. इस बैठक में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शामिल नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के बैठक में पीएम के फेस पर चर्चा होगी. वहीं, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.

आंध्र से दिल्ली के लिए रवाना पवन कल्याण, थोड़ी देर में चंद्रबाबू नायडू भी भरेंगे उड़ान

आंध्र प्रदेश में जीत दर्ज करने के बाद एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए जनसेना प्रमुख पवन कल्याण दिल्ली के लिए रवाना हो गए. थोड़ी देर में TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू भी एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली के लिए रवाना होने वाले हैं.

एनडीए-INDIA तो ठीक, इस बार लोकसभा चुनाव में जीते कितने मुस्लिम उम्मीदवार? यह भी जान लें…

लोकसभा चुनाव में एक चीज़ पर कई लोगों की नजर रहती है और वह यह है कि इस बार कितने मुस्लिम सांसद लोकसभा पहुंचे. बात करें मुस्लिम नेताओं की तो इस बार लोकसभा चुनाव में कुल 78 मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में थे, जो पिछले चुनावों से काफी कम है.

 INDIA के डोरों से नहीं डगमगाए चंद्रबाबू नायडू! कहा- हम NDA में हैं

टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू ने मीडिया से कहा कि आपको हमेशा न्यूज चाहिए. मेरे पार राजनीति का लंबा अनुभव है और मैंने देश में तमाम राजनीतिक बदलावों को देखा है. हम एनडीए में हैं और मैं एनडीए की मीटिंग में शामिल होने जा रहा हूं.

शरद पवार पहुंचे दिल्ली, पटना से चले नीतीश-तेजस्वी, फ्लाइट में हुआ दुआ सलाम

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव एक ही फ्लाइट से दिल्ली के रवाना हो गए हैं. फ्लाइट में बैठते समय दोनों के बीच दुआ-सलाम भी हुआ. फ्लाइट में नीतीश कुमार आगे बैठे हैं और ठीक उनके पीछे तेजस्वी यादव की सीट है. उधर शरद पवार भी अपनी बेटी और बारामती से सांसद सुप्रिया सुले के साथ दिल्ली पहुंच गए हैं.

चिराग ने नीतीश से की मुलाकात

लोकसभा चुनाव के नतीजों के लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को अच्छी जीत मिली है. नतीजों में शानदार प्रदर्शन के बाद आज राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पार्टी के सभी सांसदों के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है. चिराग पासवान भी कुछ देर में दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

बंगाल में टीएमसी को वोट फीसदी में फायदा, भाजपा को घाटा

पश्चिम बंगाल में टीएमसी का 2024 के लोकसभा चुनावों में मत प्रतिशत 45.77 दर्ज किया गया, जो 2019 में प्राप्त 43.7 प्रतिशत वोटों से दो फीसदी से अधिक है. टीएमसी बंगाल में 29 लोकसभा सीट पर शानदार जीत दर्ज की है. साल 2019 के लोकसभा चुनावों की तुलना में इसका मतलब यह हुआ कि राज्य की कुल 42 सीटों में से तृणमूल ने सात सीटें और जीत ली है. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी तृणमूल का 4.64 प्रतिशत वोट बढ़ा था. उस वर्ष भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 18 सीट जीती थीं और उसके हिस्से में आए वोटों में 22.2 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गयी थी.

दूसरी ओर, राज्य में भाजपा के मत प्रतिशत में दो फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई जो चुनाव विश्लेषकों द्वारा की गई भविष्यवाणी के विपरीत है. भाजपा को इस बार राज्य में 38.73 प्रतिशत वोट मिले हैं जबकि 2019 के लोकसभा चुनावों में पार्टी को 40.6 प्रतिशत वोट मिला था. भाजपा को पश्चिम बंगाल में इस बार लगभग छह सीटों का नुकसान हुआ है पिछली बार पार्टी को राज्य में 18 सीट मिली थीं.