ट्रेन के एसी कोच में आग लगी। हालांकि, गनीमत की बात यह है कि इस हादसे में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
नई दिल्ली – दिल्ली के तुगलकाबाद-ओखला के बीच ताज एक्सप्रेस के कई डिब्बों में आग भीषण लग गई। आग की सूचना पाते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, अभी तक कोई हताहत होने की सूचना नहीं। इस संबंध में उत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने जानकारी दी है।
ताज एक्सप्रेस में लगी आग
उत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि दिल्ली के तुगलकाबाद-ओखला के बीच ताज एक्सप्रेस के चार डिब्बों में आग लग गई। सभी यात्री सुरक्षित हैं। घटनास्थल पर कुल 6 दमकल गाड़ियां भेजी गईं। डीसीपी रेलवे ने बताया कि किसी व्यक्ति को कोई चोट या नुकसान नहीं पहुंचा। जानकारी के अनुसार, 12280 ताज एक्सप्रेस में आग लगी है।
कई डिब्बों में लगी आग
इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने भी जानकारी दी है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि आज सोमवार 3 जून को ट्रेन में आग लगने के संबंध में शाम 4.41 बजे पीसीआर कॉल प्राप्त हुई। सूचना पाते ही आईओ अपोलो अस्पताल के पास घटनास्थल पर पहुंचे। यहां पाया कि ताज एक्सप्रेस ट्रेन के तीन डिब्बों में आग लगी हुई है। फिलहाल ट्रेन रोक दी गई है। पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। आग फैलने से पहले ही सभी यात्री दूसरे डिब्बों में चले गए और सभी को उतार लिया गया। फिलहाल रेलवे की ओर से आगे की कार्रवाई की जा रही है।