बलौदाबाजार – जिला मुख्यालय बलौदाबाजार के बलौदाबाजार रायपुर बायपास मार्ग दशरमा चौक सड़क किनारे 27-28 मई के दरम्यान रात्रि 12 बजे के आसपास कैप्सूल वाहन सीजी 11 ए एस6441 खड़ी थी जिसे बुलेट वाहन सीजी04 पीसी 0138 का चालक नितिन साहू 20 वर्ष पुरानी बस्ती बलौदाबाजार ने अन्य दो लोगों को बैठाकर बुलेट को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए खड़ी कैप्सूल में जा घुसा ।
चालक एवं अन्य बैठे दो लोगों को चोट आने पर आसपास के लाग के मदद से घायलों को जिला अस्पताल बलौदाबाजार लाया गया जंहा इलाज के दौरान बुलेट के चालक नितिन साहू ने दम तोड़ दिया एवं अन्य दो घायलों में वैभव सिंह ठाकुर 19वर्ष पंचशील नगर बलौदाबाजार,उत्तम ठाकुर 20वर्ष सिविल लाइन बलौदाबाजार की चोट की गंभीरता को देखते हुए रात्रि में मेकाहारा अस्पताल रायपुर रेफर किया गया है।
सीटी कोतवाली बलौदाबाजार ने घटना का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है, मर्ग पंचनामा कार्रवाई कर शव परिजनों को सुपर्द किया।