फ़ोटो वीडियो लेकर साहब के दुलारे की हो रही खोज
बरेली – उत्तर प्रदेश के बरेली में एक जज का कुत्ता चोरी हो गया है। हालांकि जज साहब सिविल कोर्ट में हैं फिर कप्तान साहब का इतना दबाव है कि पुलिस उसकी तलाश में निकल पड़ी है। और तो और बताया जा रहा है कि करीब दो दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है।
मामला बरेली की सनसिटी कॉलोनी के फेज़-1, इज़्ज़तनगर का है. जहां रहते हैं एक जज जो हरदोई में सिविल कोर्ट में हैं। उनकी पत्नी ने पुलिस के पास शिकायत की है कि उनके पड़ोस में रहने वाले डंपी अहमद नाम के आदमी ने उनका पालतू कुत्ता चोरी कर लिया है। पुलिस ने FIR दर्ज की है। FIR के मुताबिक सनसिटी कॉलोनी में रहने वाले डंपी अहमद पुत्र कादिर खान ने जज के बच्चों और घर की महिलाओं को धमकाया। विरोध करने पर बदसलूकी की और जान से मारने की धमकी दी। फिर पालतू कुत्ते को गायब कर दिया।
FIR में लिखा गया है कि 16 मई, 2024 की रात लगभग 9:45 बजे डंपी अहमद की पत्नी उनके घर पहुंची। उसने जज की बेटियों को बाहर बुलाया. बाहर डंपी भी था। वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा. उसने कहा कि तुम लोगों के कुत्ते ने मेरी पत्नी के पैर में काट लिया है। कथित तौर पर उसने धमकी दी और कहा कि कुत्ते को भी मार देगा और मालिक को भी…. जज की पत्नी ने कहा कि उन्होंने 18 मई की रात को कुत्ते को खुला छोड़ा था, तभी डंपी ने उसे गायब कर दिया और आशंका है कि कुत्ते की हत्या कर दी गई है।
बताया जा रहा ये घटना तब हुई, जब जज लखनऊ में थे. जब उन्हें मालूम हुआ तो उन्होंने बरेली पुलिस के अधिकारियों को फोन किया।पूरी घटना बताई। परिवार ने गुम हुए कुत्ते का फोटो और वीडियो पुलिस को दिया है। जिसे लेकर पुलिस शहर के चप्पे चप्पे की तलाश कर रही है। पुलिस ने दो दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पशु क्रूरता अधिनियम और धमकी देने को लेकर केस दर्ज हुआ है। बताया जा रहा है कि पपी के नहीं मिलने से पूरा जज परिवार परेशान है।लोकत्रंत से साभार