Home छत्तीसगढ़ ITBP 53 बटालियन के जवान को गोली लगने से हालत गंभीर, हेलीकाप्टर...

ITBP 53 बटालियन के जवान को गोली लगने से हालत गंभीर, हेलीकाप्टर से लाया जा रहा रायपुर

28
0

नारायणपुर – छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले इस बीच से बड़ी खबर सामने आई है.  जहां पर ITBP के एक जवान को इस दौरान गोली लगी है. जिसके बाद से इनकी हालत नाजुक बताई जा रही हैं. जानकारी के मुताबिक जवान बेहतर इलाज के लिए उन्हें चौपर से उन्हें राजधानी रायपुर लाया जाएगा। बता दें कि इस जवान को एक्सीडेंटल फायरिंग के दौरान गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. वहीं इस घटना की पुष्टि एडिशनल SP राबिंसन गुरिया के द्वारा की गई हैं.

गंभीर रूप से घायल  – सूत्रों के मुताबिक ITBP 53 बटालियन के जवान नारायणपुर जिले के जेलबाड़ी में तैनात थे.जवान के सर्विस राइफल से इस दौरान एक्सीडेंटल फायर हो हुई जिस वजह से उनके कंधे में गोली लग गई, और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. ऐसे में इस घटना के तुरंत बाद घायल जवान को इलाज के यहां के जिला अस्पताल ले जाया गया हैं. मिली जानकारी के मुताबिक घायल जवान केरला कोल्लम जिला का निवासी हैं, और इसका नाम मनीष एम बताया जा रहा हैं। जिनका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसके आगे के इलाज के लिए सेना के हेलीकाप्टर से उन्हें रायपुर लाया जाएगा।