Home देश एयर टर्बुलेंस में फंसा सिंगापुर एयरलाइंस का विमान: एक यात्री की मौत,...

एयर टर्बुलेंस में फंसा सिंगापुर एयरलाइंस का विमान: एक यात्री की मौत, 30 घायल, 218 लोगों की बाल-बाल बची जान

32
0

सिंगापुर एयरलाइन्स की एक फ्लाइट 21 मई को म्यांमार के आसमान में एयर टर्बुलेंस में फंस गई। अचानक लगे झटकों के कारण 73 साल के ब्रिटिश यात्री की मौत हो गई और 30 अन्य यात्री घायल हो गए।

नई दिल्ली – लंदन से सिंगापुर जा रही सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट को उड़ान के दौरान गंभीर टंर्बुलेंस का सामना करना पड़ा। इस दौरान एक हवाई यात्री की मौत हो गई। वहीं, करीब 30 से अधिक पैसेंजर घायल हो गए। विमान को आनन-फानन में बैंकॉक की ओर मोड़ दिया गया। यहां विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। सिंगापुर एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि 20 मई, 2024 को लंदन (हीथ्रो) से सिंगापुर के लिए उड़ान भरने वाली उड़ान एसक्यू 321 को रास्ते में गंभीर टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा। अब सवाल है कि आखिर ये टर्बुलेंस होता क्या है जिसकी वजह से यात्री को जान गंवानी पड़ी।

क्या होता है टर्बुलेंस?

एविएशन सेक्टर में टर्बुलेंस काफी चर्चित शब्द है। टर्बुलेंस से आशय हवा के फ्लो में बदलाव की वजह से होने वाली अस्थिरता से है। यह एक ऐसी घटना होती है जिससे हर विमान बचना चाहता है। टर्बुलेंस एयर फ्लो और प्रेशर में अचानक से आया बदलाव होता है। इसे हवा के उस फ्लो में बाधा के रूप में समझ सकते हैं जो विमान के उड़ने में मददगार होता है। इससे विमान को धक्का लगता है। ऐसे में विमान अनियमित वर्टिकल मोशन में चलता जाता है। इसके चलते विमान तेजी से ऊपर-नीचे होने लगता है। इस तरह विमान अपने रेगुलर रूट से हट जाता है। टर्बुलेंस की वजह से मामूली झटके से लेकर लंबे समय तक झटके लगते हैं। इसके गंभीर हादसे की आशंका भी पैदा हो जाती है। अन्य शब्दों में टर्बुलेंस हवा की अनियमित गति है जो विमान की ऊंचाई या कोण में अनियमित परिवर्तन का कारण बनती है। इससे विमान में सवार लोगों के लिए ऊबड़-खाबड़पन, उथल-पुथल या उछाल जैसा महसूस होता है।