Home छत्तीसगढ़ मोहबा बाजार रायपुर में जरही माता मंदिर के पास अवैध प्लॉटिंग

मोहबा बाजार रायपुर में जरही माता मंदिर के पास अवैध प्लॉटिंग

17
0

रायपुर – शहर के ह्रदयस्थल मोहबा बाजार,जरही माता मंदिर के पास बहुत बड़े क्षेत्र में ज्ञानचंद टाटिया द्वारा जीटी कंपनी नमक संस्थान के नाम से अवैध प्लॉटिंग की जा रही,जिसकी लिखित शिकायत श्रीमती विभा तिवारी ने रायपुर कलेक्टर और रायपुर नगर निगम कमिश्नर से की।

श्री टाटिया द्वारा गूगल में बड़े बड़े लुभावने ऐड डाले है,फोटो के साथ जिसमे लिखा गया है की टीएनसी एवम रेरा अप्रूव्ड है।

उक्त जमीन ज्ञानचंद टाटिया के नाम से भी नही है,खैरागढ़ रहवासी पन्नालाल कोटाडिया के नाम से जमीन का फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी से ज्ञानचंद टाटिया इस जमीन को स्वयं मालिक बताते है । उक्त जमीन का ना ही टाउन एंड कंट्री प्लानिंग से अप्रूवल है और ना ही रेरा से,ज्ञानचंद टाटिया उक्त जमीन के लिए खरीदार ढूंढ़ रहे । इस जमीन में आने रोड तक नही है,रेलवे की जमीन में अस्थाई रोड बनाया गया है,जिसे रेलवे कभी भी तोड़ कर रेलवे लाइन चौड़ीकरण कर सकती है।श्री टाटिया द्वारा इसी जगह पर सीपी कोल कंपनी एवम टाटिया ट्रेड लिंक नमक दो कंपनी चलाई जाती थी, फर्म के ना चलने से वो संपूर्ण जमीन के लिए खरीदार की तलाश कर रहे।