एटा – लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण में हुए मतदान के दौरान उत्तर प्रदेश की एटा संसदीय सीट के नया गांव पोलिंग बूथ का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक युवक द्वारा बार-बार भाजपा को वोट दिया जा रहा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस वीडियो को शेयर किया था। वहीं अब इस मामले में उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग ने कड़ी कार्रवाई की है। निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्र के सारे कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
चुनाव आयोग ने इस मतदान केंद्र पर दोबारा चुनाव करने की सिफारिश की है। इस मामले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करके चुनाव आयोग को कार्रवाई करने का सुझाव दिया था। आरोपित युवक लगातार आठ बार भाजपा के प्रत्याशी को वोट देता हुआ नजर आ रहा था। विपक्षी दल इस संबंध में चुनाव आयोग को निशाने पर ले रहे थे। इसके बाद में चुनाव आयोग ने कड़ी कार्रवाई की है।