रायपुर – रायपुर में एक महिला के साथ पार्ट टाइम जॉब के बहाने ठगी की वारदात हो गई है।आरोपी ने महिला को टास्क पूरा करने के बहाने 200 रुपए भेजे। फिर उसे लालच में फंसाकर साढ़े 8 लाख रुपए ऐंठ लिए।जब महिला ने अपने पैसे वापस मांगे तो ठग ने उसे इनकम टैक्स का बहाना देकर और पैसों की डिमांड की। जिसके बाद महिला को ठगी का एहसास हो गया।