Home छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने बताया कब बरसेंगे मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में मानसून के बादल, केरल...

मौसम विभाग ने बताया कब बरसेंगे मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में मानसून के बादल, केरल में 31 मई को दस्तक

77
0

मौसम विभाग  ने इस साल मानसून के आगमन को लेकर पूर्वानुमान जारी कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस साल सामान्य तारीख से एक दिन पहले यानी 31 मई को ही मानसून केरल में दस्तक दे देगा. वहीं मध्य प्रदेश में मानसून 16 जून से 21 जून के बीच दस्तक देगा, जबकि छत्तीसगढ़ में मानसून का आगमन 13 जून से 17 जून के बीच होगा. बता दें कि मौसम विभाग ने अपने द्वारा जारी पूर्वानुमान में चार दिन कम या ज्यादा होने की गुंजाइश रखी है. इसके मुताबिक, केरल में मानसून की दस्तक 28 मई से 3 जून के बीच हो सकती है.

आपको बता दें कि पिछले साल मानसून 9 दिन की देरी से केरल पहुंचा था. हालांकि, अंडमान में इसकी दस्तक 19 मई को हो गई थी, जबकि वहां मानसून पहुंचने की सामान्य तारीख 21 मई है. मौसम विभाग ने इस बार भी अंडमान में 19 मई को मानसून पहुंचने का अनुमान लगाया है.

ला नीना के एक्टिव होने का अनुमान

आपको बता दें कि इस साल ला नीना के एक्टिव होने का अनुमान लगाया जा रहा है, जबकि पिछले साल अल नीनो एक्टिव था. बता दें कि अल नीनो में समुद्र का तापमान 3-4 डिग्री बढ़ जाता है और विपरीत परिस्थितियां बनती है. इसके चलते कम बारिश वाले इलाके में ज्यादा बारिश, जबकि ज्यादा बारिश वाले इलाके में कम बारिश होती है. वहीं ला नीना में समुद्र का तापमान ठंडा रहता है, जिसके चलते इसका असर दुनिया भर में होता है. और अच्छी बारिश होती है.

MP समेत इन राज्यों में होगी अच्छी बारिश

वेदर एजेंसी स्काईमेट ने मंगलवार को बताया कि इस साल जून से सितंबर के बीच मानसून सामान्य रहेगा और अच्छी बारिश होगी. अनुमान के मुताबिक, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत 23 राज्यों में अच्छी बारिश होगी. वहीं पूर्वी और उत्तर-पूर्वी राज्यों में कम बारिश का अनुमान लगाया गया है. जिन राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में अच्छी बारिश का अनुमान लगाया गया है उनमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गुजरात, दमन एवं दीव, दादर एवं नगर हवेली, महाराष्ट्र, लक्षद्वीप, गोवा, पुदुचेरी, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु शामिल हैं.