Home छत्तीसगढ़ भालु के हमले से महिला की मौत, तेंदुपत्ता तोडने जंगल गई थी...

भालु के हमले से महिला की मौत, तेंदुपत्ता तोडने जंगल गई थी इंदरमती

57
0

रायगढ़ – छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में भालू के हमले में फारेस्ट बीट गार्ड की मां की मृत्यु हो गई. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि जिले के छाल वन परिक्षेत्र में आज सुबह भालू के हमले में एक फॉरेस्ट बीट गार्ड श्याम अघरिया की मां की मौत हो गयी . उन्होंने बताया कि उनकी पहचान इंदरमती अघरिया (70) के तौर पर की गयी है जिनकी मौके पर ही मौत हो गयी.

धरमजयगढ़ वन मंडल के अधिकारी अभिषेक जोगावत ने बताया कि आज सुबह 10 बजे छाल रेंज के अंतर्गत बोजिया गांव के जंगल में इंदरमती तेंदूपत्ता एकत्र करने गई थी, जब वह जंगल में थी तब एक भालू ने उसपर हमला कर दिया. जिससे इस घटना में मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.

जोगावत ने बताया कि जब अन्य ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली तब उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी. बाद में वन विभाग के दल ने महिला का शव बरामद किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा. उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा मृतका के परिजनों को 25 हजार रुपए की तत्कालिक आर्थिक सहायता राशि दी गई है. वन विभाग मामले की जांच कर रहा है.