Home छत्तीसगढ़ रायपुर में 100 गायों से भरा कंटेनर पकड़ाया , CM भूपेश बघेल...

रायपुर में 100 गायों से भरा कंटेनर पकड़ाया , CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा – BJP सरकार के आते ही तस्करी शुरू

26
0

रायपुर  राजधानी रायपुर में गौ तस्करी का मामला सामने आया है. एक कंटेनर में 100 गायों की तस्करी की जा रही थी. तस्कीरी की जा रही गायों में 13 गायों की मौत हो गई है. कई गायों के पैर टुटे हुए है. रायपुर-दुर्ग के बीच कुम्हारी नाका में गौसेवकों ने गायों से भरा कंटेनर को पकड़ा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात बड़ी संख्या में गौ तस्करी की घटना को अंजना दिया जा रहा था. गायों के कंटेनर में भरकर ले जाया जा रहा था. कंटेनर की पहचान ना हो सके इसके लिए कंटेनर में नकली नंबर प्लेट भी लगाया गया था. गौ सेवकों ने जब तस्करों को पकड़ा तब बवाल मच गया है. जिसके बाद सभी गायों को जरवाय स्थित गोठान में मवेशियों को लाया गया है.

इस पूरे मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने फोटो शेयर कर लिखा है कि, बहुत दुख हो रहा है यह दृश्य देखकर. सूचना मिली है कि रायपुर में हीरापुर के पास ग्रामीणों ने एक ट्रक पकड़ा है जिसमें लगभग 100 गायें थी. पता चला है 13 गायों की मृत्यु हो चुकी है. भाजपा की सरकार आते ही “तस्करी” और गौ माता पर अत्याचार का सिलसिला फिर शुरू हो गया. इन तस्करों के गिरोह और शासन में बैठे “गौ हत्यारों” को सामने आकर जवाब देना होगा.