Home छत्तीसगढ़ भनपुरी ब्राह्मण समाज ने भगवान परशुराम का जन्मोत्सव मनाया

भनपुरी ब्राह्मण समाज ने भगवान परशुराम का जन्मोत्सव मनाया

21
0

रायपुर – भनपुरी गोवर्धन नगर स्थित परशुराम प्रतिमा स्थल में ब्राह्मण समाज ने भगवान परशुराम की पूजा अर्चना की।

उक्त अवसर पर सर्व ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा, जब पृथ्वी पर अत्याचार, अधर्म तथा असत्य अपनी चरम सीमा में पहुंच गया था, तब भगवान विष्णु ने परशुराम के रूप में अवतार लिया। उन्होंने 21 बार अत्याचारियों के अत्याचार से पृथ्वी को मुक्त किया । भनपुरी अध्यक्ष पंडित सतानंद मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा अर्चना व आरती संपन्न कराया । संचालन तथा पूजा का रस्म जिला महासचिव भोला तिवारी ने किया ।

प्रमोद पांडे सपत्नीक जजमान के रूप में उपस्थित थे । आभार प्रदर्शन युवा अध्यक्ष विकास तिवारी ने किया। उक्त अवसर पर सतानंद मिश्रा, जयशंकर तिवारी , रमेश तिवारी ,भोला तिवारी, राजेश मिश्रा, श्रीमती कृष्णा पाठक, आचार्य अजय तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी, श्रीमती अन्नु पांडे ,उमेश तिवारी, विपिन मिश्रा, रामकृष्ण पठारिया सहित नागरिक गण उपस्थित थे।