Home छत्तीसगढ़ फेल होने की वजह से एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली,कुटरा में...

फेल होने की वजह से एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली,कुटरा में कक्षा 12 वीं में पढाई करती थी

21
0
जांजगीर-चांपा जिले में फेल होने की वजह से एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली। मृतक छात्रा है निशा मानिकपुरी है और वह शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल कुटरा में कक्षा 12 वीं में पढाई करती थी। 

जांजगीर – छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में फेल होने की वजह से एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली। मृतक छात्रा है निशा मानिकपुरी है और वह शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल कुटरा में कक्षा 12 वीं में पढाई करती थी। कल बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद वह दो विषयों में फेल हो गई थी।जिसके बाद उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं पुलिस मौके पर मौजूद है और मामले की जांच कर रही है।

कल ही जारी हुए हैं रिजल्ट 

उल्लेखनीय है कि, कल ही छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने CG Board 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। कक्षा 10वीं में आत्मानंद विद्यालय जशपुर की छात्रा सिमरन शब्बा ने 99.50 के साथ टॉप किया है। जिसके बाद उनके घर में खुशी का माहौल है। उनके परिवार ने सिमरन सबा को खजूर खिला कर उनका मुंह मीठा कराया।