Home छत्तीसगढ़ नेशनल हाईवे पर हादसे ही हादसे – ट्रेलर के परखच्चे , ड्राइवर...

नेशनल हाईवे पर हादसे ही हादसे – ट्रेलर के परखच्चे , ड्राइवर की मौत

24
0

बैकुंठपुर – अंबिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कटघोरा के समीप बोलेरो व ट्रेलर की टक्कर में बोलेरो सवार 2 युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक बोलेरो वाहन की पहली सर्विसिंग कराने जांजगीर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि बोलेरो में ड्राइवर की सीट के बगल में बैठे युवक के पिता जांजगीर में कार्यरत हैं, उन्होंने ही बोलेरो खरीदी थी। दोनों युवक एमसीबी जिले के निवासी थे।

घटना रविवार की सुबह 5.30 बजे की बताई जा रही है। चोटिया की ओर से बोलेरो गाड़ी सीजी ११ बीजी ८३६४ कटघोरा की ओर बढ़ रही थी। इसी बीच ग्राम बरपाली तानाखार के पास मेनरोड पर बोलेरो सामने से आ रहे ट्रेलर से टकराकर अनियंत्रित हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो पलट कर खड़ी हो गई।
इससे उसके परखच्चे उड़ गए। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने डॉयल 112 व 108 पर कॉल पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी। जब एंबुलेस पहुंची तब तक बोलेरो में सवार 2 लोगों की सांसें उखड़ गई थी।
दोनों की शिनाख्त एमसीबी जिले के ग्राम देवगढ़ निवासी ज्ञानदीप दुबे (24) और ग्राम भरतपुर जनकपुर निवासी रितेश तिवारी (27) के रूप में की गई। दोनों युवक बोलेरो से जांजगीर जा रहे थे।