Home छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक की विदाई समारोह मे उमड़ पड़ा पूरा गांव 15 कि...

प्रधान पाठक की विदाई समारोह मे उमड़ पड़ा पूरा गांव 15 कि मी दूर घर तक पहुंचाने सैकड़ो लोग रैली निकाल कर पहुंचे

206
0

शिक्षक शशिधर साहू के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह आयोजित

गरियाबंद – गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला माहुलकोट के प्रधानपाठक शशिधर साहू के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह कार्यक्रम मे पूरा गांव व क्षेत्र के लोग सैकड़ो की संख्या मे लोग उमड़ पड़े प्रधान पाठक शशिधर साहू अपने उत्कृष्ट सेवा पूर्ण कार्य के लिए जाने जाते है और उनके द्वारा पढ़ाये गए छात्र छात्राए आज बड़े बड़े पदो पर पदस्थ है आज बुधवार को संकुल स्तरीय विदाई समारोह का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम मे तेतलखुंटी माहुलकोट से सैकड़ो की संख्या मे क्षेत्र के लोग शामिल हुए और सेवानिवृत्त हो रहे प्रधान पाठक शशिधर साहू को साल श्रीफल तथा प्रतीक चिन्ह और अपने अपने तरफ से लोगो ने उपहार दिये अपने विदाई समारोह मे लोगो की भीड़ को देख भावुक होकर प्रधानपाठक शशिधर साहू ने कहा मुझे इस क्षेत्र मे सेवा देते हुए 40 साल से ऊपर हो गया और सभी लोगो का मुझे काफी स्नेह और प्यार मिला जिसे मै कभी नही भूल सकता ।

उन्होने कहा आज मै सिर्फ अपने शासकीय कार्य से सेवानिवृत्त हो रहा हूं लेकिन समाज की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहूंगा उन्होने कहा शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नही होता। इस दौरान विदाई समारोह के बाद उनके निवास स्थल तक उन्हे रैली निकालकर 15 किमी अनेक वाहनो मे सैकड़ो ग्रामीणो ने छोड़ने पहुंचे। इस मौके पर संकुल प्राचार्य टेकेन्द नाग, संकुल समन्वयक रूदेन पाडे, चैतन्य चक्रधारी, सुंदर सिंह पाथर, लोकेश कश्यप, अवनीश पात्र, टिकम दुर्गा, टिकम धुर्वा, योगेन्द्र साहू, मेशकुमार साहू, धर्मेंद्र निषाद, प्रभा राम निषाद, श्रीमती रेखा परिहार, श्रीमती पुष्पा ठाकुर, माहुलकोट सरपंच टंकधर धुर्वा, लक्ष्मण धुव्र, बलदेव धुव्र, परमलाल नागेश, देवशरण साहू, भुवेंन्द साहू, संकुल समन्वयक टेकराम साहू, झरिया साहू समाज के अध्यक्ष कीर्तन राम साहू, तपेश्वर ठाकुर, लम्बोदर साहू, बंसी साहू, निलाधर साहू, भूतेश्वर साहू, लय सिंह नागेश, खेम सिंह, माधव मांझी, भूपेंद्र मांझी, बलभद्र नेताम, नरहरी बिसी, गणेश मांझी, टिके सुंदर, नागेश चुमुक लाल धुव्र, झुमर लाल कश्यप, अशलम खान, विद्याधर जगत, गिलेश कुमार मांझी, भूषण चक्रधारी सहित सैकड़ो की संख्या मे लोग उपस्थित थे।