पत्रकार ने लगा दी जीतू पटवारी की क्लास, कहा- अपने उम्मीदवार को संभाल नहीं पाए और शहर की जनता को दे रहे दोष
इंदौर – मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को आज इंदौर में मीडिया ने करारा जवाब दिया है। दरअसल, इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम के नामांकन वापस लेने और पार्टी बदलने के बाद से मचे बवाल के बीच जीतू पटवारी ने कल इंदौर वासियों से गुहार लगाई थी और कहा था कि आप शहर को बचा लीजिए, देश के सबसे स्वच्छ शहर को भाजपा ने गंदा कर दिया है। इतना ही नहीं जीतू पटवारी ने मीडिया पर भी आरोप लगाए।
इस पर पीसी में ही एक पत्रकार ने साफ तौर पर कहा कि मीडिया मज़बूत है, आप मीडिया पर आरोप ना लगाये…आप ख़ुद अपने उम्मीदवार को सँभाल कर नहीं रख पाये और उसका दोष आप शहर की जनता को दे रहे हो, यह ग़लत है…अपनी नाकामी का ठीकरा मीडिया और इंदौर की जनता पर मत फोड़िए..
इतना ही नहीं पत्रकार ने कहा कि जब आपने अक्षय कांति बम को टिकट दिया था तब क्या आपने शहर की जनता और मीडिया से परामर्श करके टिकट वितरण किया था। तो फिर आज आप शहर की जनता पर इसका दोष मत मढ़िए…
पटवारी ने प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने विजयवर्गीय की तुलना छुटभैय्ये नेता से कर दी। जीतू पटवारी ने कहा कि उनका प्रदेश में खासा नाम है, कई बड़े पद भी मिले, लेकिन इंदौर में उन्होंने छुटभैय्ये जैसा काम किया।