छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय है। इससे प्रदेशभर में लगातार बारिश हो रही है। आज शुक्रवार को भी कई इलाकों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। कहीं कहीं हल्की मध्यम बारिश की संभावना है। इसके साथ ही गरज चमक के साथ वज्रपात की संभावना है। राजधानी रायपुर में आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। यहां भी बारिश होने के आसार है। बीते दो दिनों से प्रदेशभर में झमाझम बारिश हुई है। इससे निचले स्तरों पर जलभराव हो गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ के तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन तीन दिन बाद तापमान बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने रायपुर, रायगढ़, गरियाबंद, बलौदाबाजार, जांजगीरचंपा, महासमुंद और धमतरी जिले के कुछ इलाकों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। इसके लिए मौसम विभाग ने कई इलाकों में आरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है।