Home देश भाजपा नेता को मिली ‘सिर तन से जुदा’ करने की धमकी, लेटर...

भाजपा नेता को मिली ‘सिर तन से जुदा’ करने की धमकी, लेटर में लिखा – देखते हैं अब कौन बचाएगा

36
0
अल्‍लाह का पैगाम…गुस्‍ताख ए रसूल की एक ही सजा, सर तन से जुदा। सर तन से जुदा। ये चंद लाइनें उस कथित धमकीभरे पत्र की हैं, जो राजस्‍थान में भाजपा कार्यकर्ता को मिला है।

कोटा – लोकसभा चुनाव 2024 के बीच ‘सिर तन से जुदा’ का यह मामला कोटा का है। उद्योग नगर थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई गई है। साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन भी किया है।

कोटा से लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला तीसरी बार भाजपा उम्‍मीदवार हैं। वहीं, भाजपा छोड़ने वाले प्रह्लाद गुंजल कांग्रेस उम्‍मीदवार हैं। कई लोग इस धमकी भरे पत्र को चुनाव में वोटों के ध्रुवीकरण से भी जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि पत्र की हकीकत पुलिस जांच में ही सामने आ सकेगी। कोटा एएसपी दिलीप सैनी के अनुसार मनोज कुमार ने शिकायत दी है कि उसके घर के बाहर उसे धमकी भरा पत्र मिला है। मनोज की रिपोर्ट उद्योग नगर पुलिस थाने में दर्ज कर उसे सुरक्षा मुहैया करवाई गई है। उसे व उसके परिवार की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात किए हैं। आस-पास के इलाके में सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।

उधर, कोटा भाजपा कार्यकर्ता मनोज कुमार ने दावा किया कि आज सुबह वह घर से बाहर निकला तो दरवाजे पर एक पत्र लगा मिला, जिस पर सिर तन से जुदा समेत कई आपत्तिजनक बातें लिखी हुई हैं। भाजपा कार्यकर्ता मनोज कुमार ने पार्टी जिलाध्‍यक्ष राकेश जैन आदि को जानकारी दी तो भाजपा कार्यकर्ता उद्योग नगर पुलिस थाना पहुंचे और मामले की जांच की और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

मीडिया से बातचीत में कोटा भाजपा जिलाध्‍यक्ष राकेश जैन ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्‍वों ने शहर का माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं।