सूरजपुर – दसवीं और बारहवीं के बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों के पास फ्रॉड कॉल आने का सिलसिला जारी है। ताजा मामला प्रेमनगर इलाके के नवापारा कला गांव की है, जहां दसवीं की छात्रा नीलिमा सीदार को फोन आया था कि वह दो विषय में फैल हो गई है और अगर उसको पास होना है तो वह 4500 रुपए दें।
छात्रा फेल होने के नाम से डर गई और उसने बिना किसी को बताए साइबर ठगों को पैसे भेज दिया। छात्रा को व्हाट्सएप में एक रिजल्ट भी भेजा गया जिसमें सभी विषय में उसका नंबर काफी अच्छा है। दावा किया गया की जब रिजल्ट की घोषणा होगी तो आपका इतना ही नंबर आयेगा।
छात्रा फेल होने के नाम से डर गई और उसने बिना किसी को बताए साइबर ठगों को पैसे भेज दिया। छात्रा को व्हाट्सएप में एक रिजल्ट भी भेजा गया जिसमें सभी विषय में उसका नंबर काफी अच्छा है। दावा किया गया की जब रिजल्ट की घोषणा होगी तो आपका इतना ही नंबर आयेगा।