Home छत्तीसगढ़ शराब कोचिया को अदालत ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा

शराब कोचिया को अदालत ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा

29
0

रायपुर – मार्च माह के अंतिम दिन 32 पौव्वा अंग्रेजी शराब के साथ मंदिर हसौद थाना अमला द्वारा गिरफ्तार किये गये मुनगेसर निवासी 25 वर्षीय अमृत वर्मा को न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम वर्ग धारिणी राणा के न्यायालय ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है ।

मुखबिर की सूचना पर प्रधान आरक्षक अशोक वर्मा के साथ में गश्त पर निकले आरक्षक निहाली साहू ने ‌आरक्षक प्रदीप चंद्रवंशी व दिनेश झा के‌ सहयोग से घेराबंदी कर मुनगेसर के नहर पार पर दोपहर समय आरोपी को दबोचा । एक प्लास्टिक बोरी में 32 पौव्वा शराब जब्त की ।

आबकारी अधिनियम की धारा 34 2 के गैरजमानतीय अपराध के आरोप में गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने की गुहार थाना अमला ने की थी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश व मंदिर हसौद थाना प्रभारी सचिन सिंह के अगुवाई में थाना क्षेत्र में शराब के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है ।