प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ से लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार का आगाज कर दिया. यहां पर उन्होंने एक मेगा रैली को संबोधित किया. मेरठ में दो चरणों में वोट डाले जाएंगे. पहला राउंड 19 अप्रैल को तो दूसरा 26 अप्रैल को होगा. रैली में पीएम मोदी विपक्षी इंडिया ब्लॉक पर जमकर बरसे.
मेरठ – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ से लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार का आगाज कर दिया. यहां पर उन्होंने एक मेगा रैली को संबोधित किया. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने यहां से ‘रामायण’ में भगवान श्रीराम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल को टिकट दिया है. मंच पर पीएम मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के मुखिया जयंत चौधरी समेत कई और लोग मौजूद थे. मेरठ में दो चरणों में वोट डाले जाएंगे. पहला राउंड 19 अप्रैल को तो दूसरा 26 अप्रैल को होगा. रैली में पीएम मोदी विपक्षी इंडिया ब्लॉक पर जमकर बरसे.
मेरठ ने दिए महान सपूत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मेरठ की धरती ने चौधरी चरण सिंह जी जैसे महान सपूत दिए हैं. हमारी सरकार को उन्हें ‘भारत रत्न’ देने का सौभाग्य मिला है. मैं चौधरी चरण सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. 2024 का चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का चुनाव नहीं है. 2024 का चुनाव विकसित भारत बनाने के लिए है. 2024 का जनादेश भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनाएगा.’ पीएम मोदी ने यहां पर एक बार फिर ‘अबकी बार 400 पार’ का नारा लगाया.
इस बार भी पहली रैली मेरठ में
पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं आप सभी को याद दिलाना चाहता हूं कि जब भारत दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था, तब भारत की गरीबी दर बढ़ रही थी. जब भारत 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया, तो 25 करोड़ से अधिक लोग सफलतापूर्वक गरीबी से बाहर आ गये. मैं आपको गारंटी देता हूं, जब हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे, तो न केवल गरीबी खत्म हो जाएगी, बल्कि एक ‘नया मध्यम वर्ग’ भारत के विकास को बढ़ावा देगा.’ उन्होंने कहा कि साल 2014 और 2019 में लोकसभा चुनाव के लिए मैंने अपनी चुनावी रैली की शुरुआत मेरठ से की थी और 2024 में फिर पहली रैली मेरठ से कर रहे हैं.
‘अभी तो जनता ने ट्रेलर देखा है’
उनका कहना था कि सरकार तीसरे कार्यकाल की तैयारी में अभी से जुट गई है. हम आने वाले पांच साल का रोडमैप बना रहे हैं. उन्होंने मेरठ की जनता को बताया कि सरकार पहले 100 दिनों में हमें कौन-कौन से बड़े फैसले लेने हैं, इस पर तेजी से काम करने में जुट गई है. उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में देश की जनता ने विकास का ट्रेलर ही देखा है, अभी तो हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है. उन्होंने कहा, ‘यह मोदी गरीबी से तप कर आज यहां पहुंचा है और इसलिए हर गरीब का दुख, हर गरीब की पीड़ा, हर गरीब की तकलीफ… मोदी भली-भांति समझता है. इसलिए मैंने गरीब की हर चिंता को दूर करने के लिए योजनाएं बनाईं. हमने गरीब को सिर्फ सशक्त ही नहीं किया है, बल्कि हमने गरीब को उसका स्वाभिमान लौटाया है.’
पीएम मोदी बोले अवध में भी खेली गई होली
पीएम मोदी ने कहा कि भारत का समय आ गया है, भारत चल पड़ा है. आज भारत में तेजी से आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर हब बन रहा है. आज भारत इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण पर अभूतपूर्व निवेश कर रहा है. आज हर सेक्टर में नौजवानों के लिए नए अवसर बन रहे हैं. आज देश की नारीशक्ति, नए संकल्पों के साथ आगे आ रही है. आज भारत की साख नई ऊंचाई पर है, पूरी दुनिया भारत को भरोसे से देख रही है. पीएम मोदी ने रैली में अयोध्या में बने राम मंदिर का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बनेगा, ये लोगों को असंभव लगता था, लेकिन राम मंदिर भी बना है और हर रोज वहां लाखों लोग दर्शन के लिए भी जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वृंदावन में अगर भगवान कृष्ण के साथ लोगों ने होली खेली तो इस बार अवध में भी होली का त्यौहार मनाया गया.
‘कच्चातीवू दे दिया श्रीलंका को’
पीएम मोदी ने ईडी और सीबीआई के छापों के बारे में भी बातें कहीं. उन्होंने कहा कि भारत में ईडी, सीबीआई छापे और प्रमुख राजनीतिक नेताओं की गिरफ्तारी पर बात हो रही है. पीएम मोदी ने कहा, ‘कुछ लोग इसलिए परेशान हैं क्योंकि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई कर रहा हूं. मैं कहता हूं भ्रष्टाचार हटाओ, वो कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ.’
पीएम मोदी ने मेरठ में एक बार कांग्रेस पार्टी पर आक्रामक तेवर दिखाए. उन्होंने एक आरटीआई में मिली जानकारी का हवाला दिया. उन्होंने कहा, ‘आज कांग्रेस के एक और भारत विरोधी आचरण का खुलासा हुआ है. कच्चातीवू द्वीप, जो भारत और श्रीलंका के बीच स्थित है और राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, आजादी के बाद कांग्रेस ने इसे पड़ोसी देश को दे दिया. आज तब तमिलनाडु के मछुआरे यहां जाते हैं तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता है. कांग्रेस सरकार के कुकर्मों की सजा भारत आज भी भुगत रहा है.’