बेंगलुरु – पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने शुक्रवार को कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के अलावा कोई नेता नहीं है जो राष्ट्रीय स्तर पर सभी समस्याओं का समाधान कर सके. जनता दल (सेक्युलर) के संस्थापक ने कर्नाटक में सभी 28 लोकसभा सीटें जीतने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपनी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच बेहतर समन्वय की आवश्यकता को रेखांकित किया.
देवेगौड़ा (91) की पार्टी जद (एस) पिछले साल सितंबर में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल हुई थी. राज्य में सीट-बंटवारे के समझौते के तहत, भाजपा 25 निर्वाचन क्षेत्रों में और जद (एस) तीन निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ेगी. देवेगौड़ा ने पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बी एस येदियुरप्पा की भूमिका को बहुत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि अतीत में जो कुछ भी हुआ उन्हें भूल जाना चाहिए ”क्योंकि समय बहुत कम है.”
भाजपा-जद (एस) की समन्वय बैठक में देवेगौड़ा ने कहा, ”हमारे प्रतिद्वंद्वी बहुत मजबूत हैं. जब तक हम अतीत की बातें और मतभेद नहीं भुलाएंगे यह मत सोचिए कि हम सभी 28 सीटें जीतने जा रहे हैं.” देवेगौड़ा ने कहा कि ”मोदी के अलावा इस देश में कोई नेता नहीं है. एक दशक तक प्रधानमंत्री के रूप में सेवा करते हुए वह देश के चप्पे-चप्पे से वाकिफ हैं.” जद (एस) संस्थापक ने कहा, ”केवल मोदी और शाह ही ऐसे दो नेता हैं जो राष्ट्रीय स्तर पर सभी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं.” देवेगौड़ा ने भाजपा और जद (एस) नेताओं को कांग्रेस को हल्के में नहीं लेने के लिए आगाह करते हुए दावा किया कि मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व वाली पार्टी के पास ”प्रचुर वित्तीय संसाधन” हैं.
जद(एस) नेता ने कहा, ”कर्नाटक में मौजूदा कांग्रेस सरकार में उनके पास काफी धन है. क्या आप उन्हें चुनौती दे सकते हैं? पूरा बेंगलुरु और हर विभाग एक नेता के हाथ में है. कांग्रेस के संसाधनों को चुनौती देना आसान नहीं है.” देवेगौड़ा ने कहा कि कोई नहीं जानता कि मांड्या में कांग्रेस ने कितना पैसा लगाया है, जहां से उनके बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी भाजपा-जद(एस) गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं.
उन्होंने कहा, ”आज यह तथाकथित कांग्रेस केवल चार राज्यों में सिमट चुकी है और धन की आपूर्ति कर्नाटक से की जानी है. कांग्रेस के अध्यक्ष (खरगे) कर्नाटक से हैं. इसे समझिए. (चुनाव जीतना) यह इतना आसान नहीं है.” उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया पर भी निशाना साधा जिन्होंने कहा था कि ”राज्य में जद (एस) कहां है?” देवेगौड़ा ने कहा, ”मैं साबित कर दूंगा कि 91 वर्षीय देवेगौड़ा के पास यह दिखाने की ताकत है कि जद (एस) कहां है. मैं डरने वाला नहीं हूं.” इस अवसर पर येदियुरप्पा ने विश्वास जताया कि भाजपा-जद(एस) गठबंधन सभी 28 सीटें जीतेगा. येदियुरप्पा ने विकास कार्यों को कथित तौर पर रोकने के लिए कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. येदियुरप्पा ने कहा, ”इस सरकार के बारे में कहने के लिए बहुत कुछ नहीं है. लोगों का इस सरकार पर से भरोसा उठ गया है. इसका खजाना खाली है और विकास कार्य रुक गए हैं.”