Home छत्तीसगढ़ ‘कांग्रेस राज में शराब के दो काउंटर, एक भूपेश और दूसरा सोनिया-राहुल...

‘कांग्रेस राज में शराब के दो काउंटर, एक भूपेश और दूसरा सोनिया-राहुल का’: CM साय बोले- कांग्रेस डूबती हुई जहाज

54
0

रायपुर – पिछली कांग्रेस की भूपेश राज में भ्रष्टाचार और शराब घोटाले के दो काउंटर थे। एक राज्य सरकार यानी भूपेश बघेल का और दूसरा सोनिया-राहुल गांधी का। भूपेश सरकार ने करप्शन की सारी हदें पार कर दी थी। घोटाले के दो काउंटर थे। एक काउंटर का पैसा कांग्रेस सरकार के खाते में तो दूसरे काउंटर का पैसा सोनिया-राहुल के खाते में जाता था। बघेल ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस का एटीएम बना दिया था, लेकिन अब स्थितियां बदल गई हैं, कांग्रेस अब डूबती हुई जहाज है,लोकसभा चुनाव में उसे प्रत्याशी तक नहीं मिल रहे हैं।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा कि महादेव सट्टा एप बंद न हो, चलता रहे इसके लिए भूपेश बघेल पर 508 करोड़ रूपये प्रोटेक्शन मनी लेने का आरोप है। जिस पर एफआईआर भी दर्ज हुई है। ये छत्तीसगढ़ के लिए कितनी शर्म की बात है। कांग्रेस सरकार ने महादेव सट्टा एप से प्रदेश के बच्चों के भविष्य को बर्बाद कर दिया।

मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार के कार्यों और पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। इस दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ माता कौशल्या का मायका है इसलिए प्रभु राम हम सबके भांचा हैं। भव्य राम मंदिर के निर्माण से पूरे छत्तीसगढ़ वासी खुश हैं और गौरवान्वित हैं। मोदी ने पूरी दुनिया में 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान बढ़ाया है।