Home देश दिल्ली शराब घोटाला: केजरीवाल ने ED कस्टडी से दिया एक और निर्देश,...

दिल्ली शराब घोटाला: केजरीवाल ने ED कस्टडी से दिया एक और निर्देश, क्या है नया फरमान?

46
0
ईडी की हिरासत से जारी किए गए पहले आदेश को लेकर चल रहे विवाद के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हिरासत से एक और आदेश जारी किया है। नया आदेश

नई दिल्ली – दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कस्टडी में रहते एक और निर्देश दिया है। केजरीवाल ने इस बार स्वास्थ विभाग को लेकर निर्देश दिया है। दिल्ली के स्वास्थ मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री के निर्देश की जानकारी दी। सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘ईडी की हिरासत से निर्देश दिया है कि मोहल्ला क्लिनिक में निशुल्क दवाओं की कमी नहीं होनी चाहिए।’ इससे पहले जल मंत्री आतिशी ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि केजरीवाल ने शनिवार को ईडी की हिरासत से उन्हें पानी और सीवरेज से संबंधित सार्वजनिक मुद्दों को हल करने के लिए ‘अपने निर्देशों’ के साथ एक दस्तावेज भेजा था।

AAP नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘ED की हिरासत से भी दिल्ली के मुख्यमंत्री राज्य की स्वास्थ्य देखभाल को लेकर चिंतित हैं, उन्हें चिंता है कि उनके जेल जाने से दिल्ली की जनता को इसका खामियाजा न भुगतना पड़े, CM को जानकारी मिली है कि मोहल्ला क्लीनिक में होने वाले टेस्ट में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मुझे इसके समाधान के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया है, मैं दिल्ली के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि आपके CM भी जेल में हैं, वे केवल आपके बारे में सोच रहे हैं।’