Home छत्तीसगढ़ IPS को भारी पड़ा ज्यादा वर्क आउट! जिम के बाद आया हार्ट...

IPS को भारी पड़ा ज्यादा वर्क आउट! जिम के बाद आया हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती

76
0

जगदलपुर जिले में पदस्थ IPS अफसर उदित पुष्कर को जिम में वर्क आउट के बाद हार्ट अटैक आ गया. जगदलपुर में इलाज के बाद उन्हें रायपुर रेफर किया गया है. 

जगदलपुर – छत्तीसगढ़ में एक IPS अफसर को जिम में ज्यादा वर्कआउट करना भारी पड़ गया. जिम से आने के बाद ट्रेनी IPS उदित पुष्कर को हार्ट अटैक आ गया. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के बाद उन्हें रायपुर रेफर किया गया है.

अचानक बिगड़ी तबीयत
छत्तीसगढ़ कैडर के IPS उदित पुष्कर की सोमवार शाम जिम से वर्क आउट कर लौटे.जिम से आने के बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी. इस बात की जानकारी मिलते ही देर रात उन्हें मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में भर्ती कराया गया. यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने इलाज किया और उन्हें एहतियातन रायपुर के MMI हॉस्पिटल रेफर कर दिया है.

ज्यादा वर्क आउट बना कारण 
IPS उदित पुष्कर ने पुलिस ऑफिसर मैस स्थित  जिम में वर्कआउट किया था. जिम से वे जैसे ही रूम पहुंचे तो उन्हें ज्यादा पसीना बह रहा था. डॉक्टरों ने बताया कि  हैवी वर्क आउट के चलते ऐसी स्थिति बनी. अब उनकी तबीयत पहले से बेहतर है और एहितयात बरतते हुए उन्हें रायपुर रेफर किया गया है, जहां उनका कंप्लीट बॉडी चेकअप किया जा सके.

जगदलपुर में पदस्थ हैं IPS उदित पुष्कर
IPS उदित पुष्कर जगदलपुर जिले में CSP पद पर पदस्थ हैं. वे 2021 बैच के अफसर हैं.