रायपुर – छत्तीसगढ़ में ठंड का असर कम हो गया है। बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी युक्त हवा के कारण प्रदेश का न्यूनतम और अधिकतम तापमान बढ़ा है। वहीं शुक्रवार को सरगुजा संभाग और उससे लगे जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। पूर्वी और दक्षिण पूर्वी हवा के मिलने से प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र में बादल छाए रहने और बारिश के आसार बन रहे हैं।
20-21 मार्च से साफ होगा मौसम
मौसम विशेषज्ञ एच.पी. चंद्रा ने बताया कि एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर ओडिशा और उसके आसपास 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है, जिसके प्रभाव से 17, 18 और 19 मार्च को कई स्थानों पर तेज हवा चलने, वज्रपात होने औऱ ओलावृष्टि की संभावना है. 20-21 मार्च को बारिश और ओले की चेतावनी नहीं है, लेकिन हवा में नमी बनी के चलते बादल छाए रहने का अनुमान है, इस दौरान दिन का तापमान भी कम रहेगा.