नई दिल्ली – सोशल मीडिया पर चुनाव आयोग का एक नोटिफिकेशन वायरल हो रहा है। इसमें दो नए इलेक्शन कमिश्नर डॉ. राजेश कुमार गुप्ता और डॉ. प्रियांश शर्मा की नियुक्ति की जानकारी है। इसमें लिखा है कि दोनों अफसर 13 मार्च 2024 को पदभार संभालेंगे।
दरअसल, 3 सदस्यीय चुनाव आयोग में अभी CEC राजीव कुमार ही रह गए हैं। चुनाव आयुक्त के दो पद खाली हैं। 9 मार्च को अरुण गोयल ने इस्तीफा दे दिया था। इससे पहले अनूप पांडे 15 फरवरी को चुनाव आयुक्त पद से रिटायर हुए थे।
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान 16-17 मार्च को
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान 16-17 मार्च को हो सकता है। इससे पहले चुनाव आयुक्त के दोनों पद भरे जाने हैं। 14 मार्च को पीएम के अध्यक्षता वाली समिति इनके नाम तय करेगी। इससे पहले यह नोटिफिकेशन वायरल हो रहा है। इस लेटर को कई वेरिफाइड और नॉन वेरिफाइड यूजर ने शेयर किया है।
इसी दावे के साथ आशीष कुमार नाम के एक अन्य वेरिफाइड यूजर ने भी लेटर शेयर किया। यूजर ने लिखा- दो नए इलेक्शन कमिश्नर। (अर्काइव)
वायरल लेटर का सच…
वायरल लेटर का सच जानने के लिए हमने इससे जुड़े की-वर्ड्स सर्च किए। सर्च करने पर हमें इससे जुड़ा एक पोस्ट PIB फैक्ट चेक के एक्स अकाउंट पर मिला।
PIB फैक्ट चेक ने वायरल लेटर का खंडन करते हुए इसे फेक बताया है। PIB ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- भारतीय चुनाव आयोग में दो चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति से संबंधित एक अधिसूचना सोशल मीडिया पर शेयर हो रही है। यह नोटिफिकेशन फर्जी है। ऐसा कोई गजट नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है।
पड़ताल के अगले चरण में हमने इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट भी चेक की। वेबसाइट पर हमें ना ही ऐसा कोई नोटिफिकेशन लेटर और ना ही इससे जुड़ी कोई जानकारी मिली। साफ है कि सोशल मीडिया पर इलेक्शन कमीशन के नाम से शेयर किया जा रहा लेटर पूरी तरह फेक है।
फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सऐप करें –9201776050
दो चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति 15 मार्च को हो सकती है…
चुनाव आयोग में इस समय दो चुनाव आयुक्तों (ECs) के पद खाली है। इन्हें भरे जाने को लेकर प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाले पैनल की 13 या 14 मार्च को बैठक हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक 15 मार्च को दो EC की नियुक्ति हो सकती है। नियम के मुताबिक चुनाव आयोग में एक मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) के अलावा दो चुनाव आयुक्त होते हैं।
एक चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे फरवरी में रिटायर हो गए थे। दूसरे अरुण गोयल ने 8 मार्च की सुबह अचानक इस्तीफा दे दिया, जिसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 9 मार्च को स्वीकार कर लिया। लिहाजा 3 सदस्यीय चुनाव आयोग में इस वक्त सिर्फ CEC राजीव कुमार ही हैं।