राजनांदगांव – राजनांदगांव लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद भपेश बघेल ने प्रेस कांफ्रेंस की. प्रेस क्लब में मीडिया से बातचीत में पूर्व सीएम ने कहा कि जनता छला हुआ महसूस कर रही है. कांग्रेस की सरकार ने जो कल्याणकारी योजनाएं जनता के लिए चलाई थी, उसे बंद कर दिया गया. कांग्रेस की सरकार में जनता के हित में काम किया गया. वर्तमान वक्त में बीजेपी की सरकार जनता को सुविधाओं से दूर रही है. मुठभेड़ में आदिवासियों को निशाना बनाया जा रहा है.
फर्जी मुठभेड़ में आदिवासियों को बनाया जा रहा निशाना
भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि बीजेपी की सरकार में फर्जी मुठभेड़ हो रहे हैं. फर्जी मुठभेड़ों में गरीब आदिवासियों को निशाना बनाया जा रहा है. फर्जी मुठभेड़ के बाद मौके से भरमार बंदूकों की बरामदगी की जा रही है. आम जनता अब बीजेपी को चुनने के बाद ठगा सा महसूस कर रही है. कांग्रेस ने जो भी वादे जनता से किए थे वो वादे पूरे किए. बीजेपी ने जो भी वादे जनता से किए वो आधे अधूरे हैं.
‘राजनांदगांव की जनता का मिलेगा आशीर्वाद’
बघेल ने कहा कि राजनांदगांव की जनता से मेरा गहरा लगाव रहा है. जिले के कार्यकर्ता और सारे पदाधिकारी मेरे साथ कंधे से कंधा मिलकर लड़ेंगे. पार्टी ने जो भरोसा मुझपर जताया है उसपर हम खरे उतरेंगे. बघेल ने आरोप लगाया कि बीजेपी की सरकार में योजनाओं के तहत जो पैसे मिलने थे उसका भुगतान नहीं किया जा रहा. बघेल ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी सरकार धान का समर्थन मूल्य भी नहीं दे पाएगी.
ट्रेनों को रद्द कर आम आदमी को किया जा रहा परेशान
छत्तीसगढ़ में लंबे वक्त से ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है. गरीब और रोज सफर करने वाला इंसान परेशान हो रहा है. जब भी केंद्र में बीजेपी की सरकार आती है महंगाई आसमान पर होती है. बेरोजगारी का आलम ये है कि युवा सिर्फ नौकरी की तलाश में दिन रात जुटा है. कांग्रेस की सरकार ने अपने वक्त में उद्योग धंधों को शुरु किया जिसे आज बंद करने की कोशिश चल रही है.