रायपुर – राजधानी रायपुर के नालंदा लाइब्रेरी की तर्ज पर मोतीबाग में नवनिर्मित स्मार्ट रीडिंग जोन सह लाइब्रेरी ‘तक्षशिला’ का मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 10 मार्च को लोकार्पण करेंगे। छत्तीसगढ़ की यह दूसरी सबसे बड़ी लाइब्रेरी है।
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवा यहां 24 घंटे पढ़ सकेंगे। उन्हें 11 मार्च से यह सुविधा मिलेगी। अब तक 550 युवाओं ने निर्धारित शुल्क जमा कर सदस्यता ले ली है। करीब 750 सीटर लाइब्रेरी का निर्माण 8.05 करोड़ रुपये से किया गया है।