रायपुर – शनिवार 1 जुलाई को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. एयरपोर्ट पर कुछ देर रुकने के बाद रक्षा मंत्री सीधे कांकेर जिले के लिए रवाना होंगे. कांकेर पहुंचकर रक्षा मंत्री नक्सल प्रभावित जिले कांकेर में सियासी सभा में शिरकत करेंगे. इस दौरान राजनाथ सिंह सुरक्षा बलों के अफसरों के साथ स्थानीय भाजपा नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं.
रक्षा मंत्री राजनाथ के दौरे का सेड्यूल
तय कार्यक्रम के मुताबिक, रक्षा मंत्री शनिवार दोपहर दिल्ली से विशेष विमान के जरिये दोपहर 1 बजे रायपुर पहुंचेंगे. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से BSF के हैलीकॉप्टर से रक्षा मंत्री कांकेर रवाना होंगे. कांकेर पहुंचने के बाद वे कांकेर के सर्किट हाउस में कुछ देर आराम करेंगे. दोपहर 2:30 बजे मेला भाटा ग्राउंड में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आम सभा को संबोधित करेंगे. जिसके बाद शाम 4:30 रक्षा मंत्री रायपुर पहुंचकर वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
बस्तर की 12 सीटों पर भाजपा का फोकस
छत्तीसगढ़ में 15 साल राज करने वाली भाजपा विधानसभा चुनाव 2018 में मात्र 14 सीट पर सिमट कर रह गई थी. वर्तमान में भी भारतीय जनता पार्टी के पास केवल 13 विधायक हैं. 2018 में बस्तर संभाग भाजपा को बुरी तरह के हार का सामना करना पड़ा था. यही वजह है कि बस्तर संभाग पर भाजपा का खास नजर है. भाजपा के बड़े नेता लगातार बस्तर का दौरा कर रहे हैं. जिसके बाद कल राजनाथ सिंह भी केंद्र सरकार की योजनाएं गिनवाकर बस्तर की जनता का ध्यान खीचेंगे
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारी पूरी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दौरा को लेकर सुरक्षा बल मुस्तैद है. संवेदनशील जिले कांकेर में रक्षा मंत्री की सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. रक्षा मंत्री के लिए ब्लैक कैट कमांडो की टीम तैनात रहेगी. साथ ही स्थानीय पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्सेज का भी घेरा भी रहेगा. कांकेर जिला प्रशासन के साथ साथ स्थानीय भाजपा नेताओं को पूरे बस्तर संभाग से सभा में लोगों को लाने के काम पर लगाया गया है. कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ भाजपा के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे.