Home छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना – जिले के 3 लाख से अधिक महिलाओं के...

महतारी वंदन योजना – जिले के 3 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में अंतरित होगी पहली किश्त की राशि

40
0

बलौदाबाजार – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 7 मार्च 2024 को महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमे  राज्य शासन की महत्वकांक्षी महतारी वंदन योजना अन्तर्गत जिले   के पात्र लगभग 3 लाख 20 हजार  हितग्राहियों के खाते में पहली किश्त की राशि 1000  रुपये प्रति हितग्राही  ऑनलाइन अंतरित की जाएगी। महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन जिला मुख्यालय सहित विकासखण्ड एवं नगरीय निकायों  में भी होगा। जिला स्तरीय आयोजन  बलौदाबाजार स्थित दशहरा  मैदान में होगा। इस  सम्मेलन में प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी का वर्चुअल संबोधन भी होगा। कलेक्टर  के.एल. चौहान ने मंगलवार को समय सीमा की बैठक में महतारी वंदन सम्मेलन आयोजन के सम्बन्ध में विस्तृत निर्देश अधिकारियों को दिये।

कलेक्टर श्री  चौहान ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को  जिला, विकासखण्ड एवं नगरीय निकयों में आयोजित होने वाले महतारी वंदन सम्मेलन स्थल पर केबल कनेक्टिविटी, विद्युत कनेक्शन, एलईडी प्रोजेक्टर, विडियो कैमरा,   मंच व्यवस्था, जनप्रतिनिधियों एवं महिला हितग्राहियों के लिए बैठक व्यवस्था आदि सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने 6 एवं 7 मार्च को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु मेडिकल की टीम तैनात करने के निर्देश दिए हैं ताकि छूटे हुए  लोग वहां आयुष्मान कार्ड बनवा सकें। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए हितग्राही को आधार एवं राशन कार्ड लाना होगा।