रायपुर – अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद से छत्तीसगढ़ सरकार श्रीराम लला दर्शन योजना के तहत रामलला के दर्शन कराया जा रहा है। इसी कड़ी में आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अयोध्या जाने वाली स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। आज राज्य के 850 श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने अयोध्या जाएंगे। इन्हें सरकार की श्रीराम लला दर्शन योजना के तहत ये यात्रा कराई जा रही है।
बता दें कि, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज रायपुर रेलवे स्टेशन में ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। इस मौके पर पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी मौजूद हैं। इस यात्रा में हर जिले से 40 यात्री अयोध्या जा रहे हैं। प्रत्येक जिले से 40 यात्रियों पर एक अनुरक्षक भी भेजा जाएगा। इस मौके पर रेलवे स्टेशन जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। ढोल नगाड़े बजाये गए। इस विशेष ट्रेन में रायपुर संभाग के सभी पांच जिलों के 850 श्रद्धालुओं रवाना किया गया है।
जानकारी के अनुसार, रामलला दर्शन योजना के तहत श्रद्धालुओं को पूरा पैकेज मिलेगा, जिसमें छत्तीसगढ़ से अयोध्या जाने, वहां रहने की व्यवस्था, मंदिर दर्शन, नाश्ते और खाने की भी व्यवस्था रहेगी। इस ट्रेन में टूर एस्कॉर्ट, सुरक्षा कर्मी और चिकित्सकों का दल भी मौजूद रहेगा। आने वाले समय में अयोध्या के साथ-साथ इस ट्रेन के माध्यम से काशी में भगवान विश्वनाथ के दर्शन और प्रयागराज तीर्थ भ्रमण की व्यवस्था भी की जाएगी।
सीएम विष्णुदेव साय ने कही यह बात
ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि, “मोदी की गारंटी में वादा था रामलला दर्शन योजना लागू करेंगे। रामलला दर्शन योजना का शुभारंभ आज से हुआ। पहली ट्रेन को आज रवाना किया है, रायपुर संभाग के 850 राम भक्त अयोध्या के लिए रवाना हुए हैं।”
दो दिवसीय क्लाईमेट चेंज कॉन्क्लेव में शामिल हुए मुख्यमंत्री
इससे पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय होटल सायाजी में आयोजित दो दिवसीय क्लाईमेट चेंज कॉन्क्लेव में शामिल हुए। जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के उपायों पर विचार विमर्श करने पधारे, देशभर के विशेषज्ञ और पर्यावरणविदों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि, जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने में प्रदेश की भूमिका और भविष्य की कार्ययोजनाओं के लिए यह कार्यशाला बेहद उपयोगी साबित होगी।