Home देश ‘देश में जब भी बदलाव आता है, तो बिहार से तूफान की...

‘देश में जब भी बदलाव आता है, तो बिहार से तूफान की शुरुआत’, राहुल गांधी बोले- बीजेपी-आरएसएस से नहीं डरते

14
0
  • बड़े पूंजीपतियों का 10 साल में 16 लाख करोड़ का कर्ज
  • चीन-पाकिस्तान अपने सैनिकों को सालों की ट्रेनिंग दे रहे
  • मल्लिकार्जुन खरगे बोले- कट जाएंगे, लेकिन झुकेंगे नहीं
  • मोदी की गारंटी को तेजस्वी का चैलेंज

पटना – कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि देश में जब भी बदलाव आता है, तो बिहार में तूफान शुरू होता है। यहां से तूफान बाकी राज्यों में जाता है। बिहार देश की राजनीति का नर्व सेंटर है। आज देश में विचारधारा की लड़ाई है। एक तरफ नफरत, हिंसा, अहंकार और दूसरी तरफ मोहब्बत-भाईचारा है। उन्होंने कहा कि वे बीजेपी और आरएसएस से नहीं डरते हैं। केंद्र से एनडीए को हटाकर देश में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनाने में सफलता हासिल करेंगे। राहुल गांधी रविवार को पटना के गांधी मैदान में महागठबंधन की ‘जनविश्वास रैली’ को संबोधित कर रहे थे।

बड़े पूंजीपतियों का 10 साल में 16 लाख करोड़ का कर्ज

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी देश के दो-तीन बड़े अरबपतियों के लिए काम करते हैं। उन्होंने 10 साल में इनका 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया। केंद्र की बीजेपी सरकार को बताना चाहिए कि हिन्दुस्तान के कितने किसानों का कर्ज माफ हुआ। उन्होंने कहा कि देश में पिछले 40 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी फैली है। रक्षा समेत सारे उद्योगों को एक ही उद्योगपति के हाथों में सौंप दिया गया है। आज देश में गरीबों के लिए कुछ बचा नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछड़ों, अनुसूचित जाति, जनजाति की आबादी 73 प्रतिशत है, लेकिन इस वर्ग के लिए एक रुपया भेजा जाता है, तो सिर्फ छह पैसा पहुंचता है। जबकि गरीब और जनरल क्लास के लिए कोई रास्ता ही नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि पहले पीएसयू और अन्य सरकारी कार्यालयों में गरीबों और जनरल क्लास को नौकरी मिल जाती थी, लेकिन अब उनके लिए भी कोई रास्ता नहीं बचा है।

चीन-पाकिस्तान अपने सैनिकों को सालों की ट्रेनिंग दे रहे

राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार ने सेना में अग्निवीर लागू कर दिया। पहली बार ऐसा होगा कि एक शहीद परिवार के आश्रित पेंशन मिलेगी, कैंटिन की सुविधा मिलेगी, लेकिन दूसरे अग्निवीर जवान को शहीद होने पर शहीद का दर्जा नहीं मिलेगी, आश्रित को पेंशन और कैंटिन की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि एक ओर चीन और पाकिस्तान की ओर से अपने सैनिकों को सालों की ट्रेनिंग देकर सीमा पर तैनात किया जा रहा है, वहीं देश में छह महीने की ट्रेनिंग के बाद सैनिकों को सीमा पर तैनात किया जा रहा है।

मल्लिकार्जुन खरगे बोले- कट जाएंगे, लेकिन झुकेंगे नहीं

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कट जाएंगे, लेकिन हमलोग झुकने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के खिलाफ एक के बाद एक केस इसलिए हुआ कि वे कभी झुके नहीं। तेजस्वी के चाचा भी बीजेपी के शरण में चले गए। अब नीतीश कुमार बोल रहे है कि थोड़े दिन के लिए बाहर गए थे, वापस आ गए है। वे चाय पीने गए थे। जो अपने ऑडियोलॉजी पर अडिग नहीं रह सकता, उन्हें फिर से गठबंधन में शामिल नहीं किया जा सकता।

मोदी की गारंटी को तेजस्वी का चैलेंज

महागठबंधन की जनविश्वास रैली में तेजस्वी यादव ने बीजेपी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जबदस्त हमला बोला। उन्होने 17 महीने के अपने कार्यकाल में हमने युवाओं को रोजगार देने के लिए बहुत सारा काम किया है। उन्होने कहा कि आरजेडी का मतलब अब आर फॉर राइट्स, जे फॉर जॉब्स और डी फॉर डेवलपमेंट है। हमने इसी मैदान में नौकरी देने का महारैली किया था और 17 महीनों के दौरान हमने रोजगार की सरकार बनाई। नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कंसते हुए तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत मोदी की गारंटी लेते है वो हमारे चाचा की गारंटी ले सकते है। वो हमेशा पलट जाते है इसबार भी पलट गए, वो जहां रहे खुश रहे। बीजेपी ने इस दो-दो उपमुख्यमंत्री को बयाया है। एक अनाप-शनाप बोलता है और दूसरा बड़बोला है।