Home देश गौतम गंभीर ने राजनीति को कहा अलविदा…युवराज सिंह गुरदासपुर सीट से लड़ेंगे...

गौतम गंभीर ने राजनीति को कहा अलविदा…युवराज सिंह गुरदासपुर सीट से लड़ेंगे चुनाव?

63
0

नई दिल्ली – लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने तो टिकट के लिए मंथन भी शुरू कर दिया है, जिसके बाद से पार्टी में हड़कंप मचा हुआ है। ऐसा इसलिए क्योंकि कहा जा रहा है कि भाजपा इस बार कई सांसदों की टिकट काटकर नए नेताओं को मौका दे सकती है। लेकिन इन सब के बीच देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने चुनावी मैदान में उतरने से मना कर दिया है। वहीं, खबर ये भी आ रही है कि पंजाब के गुरदासुपर सीट से सांसद सनी देओल की टिकट काटकर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह को चुनावी मैदान में उतार सकती है।

मिली जानकारी के अनुसार गंभीर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में ल‍िखा, इसमें उन्होंने लिखा- मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से अनुरोध किया है कि वो मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करें ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं। मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हृदय से धन्यवाद देता हूं। इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अम‍ित शाह को टैग करते हुए ल‍िखा- मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए, धन्यवाद…जय हिन्द! बता दें कि गौतम गंभीर 2019 लोकसभा चुनाव में पूर्व दिल्ली सीट से जीतकर संसद पहुंचे थे।