Home छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एंव छत्तीसगढ प्रभारी प्रियंका पटेल 03 मार्च...

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एंव छत्तीसगढ प्रभारी प्रियंका पटेल 03 मार्च को मैनपुर पहुंचेगी

108
0
मैनपुर क्षेत्र में युवा कांग्रेस बिन्द्रानवागढ द्वारा 03 मार्च को मंहगाई व केन्द्र सरकार के खिलाफ वार्ड चलों अभियान का होगा शुभारंभ

गरियाबंद – युवा कांग्रेस बिन्द्रानवागढ विधानसभा अध्यक्ष अमृत पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि केन्द्र के भाजपा सरकार के विफलताओं और गलत नीतियों के कारण देश में बढती मंहगाई को लेकर 03 मार्च से बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के मैनपुर क्षेत्र में केन्द्र सरकार के जनविरोधी नीतियों को आम जनता तक पहुंचाने के लिए वार्ड चलों अभियान का शुभारंभ किया जाना है ।

इस सबंध में मैनपुर में एक भव्य बैठक का भी आयोजन रविवार को किया गया है, बैठक में युवा कांग्रेस की आगामी गतिविधियों और कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की जाएगी बैठक में मुख्य रूप से रोजगार दो न्याय दो पंचायत चलो अभियान 2024 लोकसभा चुनाव में युवा कांग्रेस की भूमिका और कमेटी विस्तार एवं विथ आईवायसी एप में अभियान में पदाधिकारियों के कार्य की समीक्षा एवं चर्चा की जाएगी ।

इस बैठक में मुख्य रूप से युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ के प्रभारी प्रियंका पटेल ,लोकसभा के प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष विधि नामदेव ,जिले युवा कांग्रेस के प्रभारी फहीम शेख ,जिला युवा कांग्रेस के प्रभारी मनहरण वर्मा ,युवा कांग्रेस पूर्व प्रदेश सचिव अमित मिरी ,जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गौरव मिश्रा ,एनएसयूआई के पूर्व जिला अध्यक्ष केशू सिन्हा ,जिला उपाध्यक्ष उमेश डोंगरे एवं सभी पूर्व व वर्तमान पदाधिकारी और विधानसभा भर के सभी युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे ।