Home छत्तीसगढ़ जिन महिलाओं का नाम महतारी वंदना योजना लिस्ट में नहीं या गलत...

जिन महिलाओं का नाम महतारी वंदना योजना लिस्ट में नहीं या गलत है, जल्दी करें दावा आपत्ति

69
0

रायपुर – छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनने के बाद वहां की महिलाओं के कल्याण के लिए महतारी वंदन योजना की शुरुआत की गई है, जिसके तहत हर महीने महिलाओं को ₹1000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। आपको बता दें महिला एवं विकास मंत्रालय की तरफ से दी जाने वाली जानकारी के अनुसार अभी तक छत्तीसगढ़ की 70 लाख महिलाओं ने इस योजना के तहत आवेदन कर लिया है।

पहले चरण की आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी तक थी, उसके बाद सत्यापन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। विभाग की तरफ से अनंतिम सूची जारी कर दी गई है जिसके तहत पात्र और अपात्र महिलाओं के नाम शामिल किए गए थे। जो महिलाएं अपात्र है, उनको आज हम बताएंगे कि महतारी वंदन योजना आपत्ति कैसे दर्ज करें?

छत्तीसगढ़ राज्य की महिलाओं के लिए शुरू की गई महतारी वंदन योजना के सत्यापन के बाद अब प्रोविजनल लिस्ट जारी की जा चुकी है। ये लिस्ट प्रत्येक ग्राम पंचायत तथा वार्डों में आम जनता के अवलोकन हेतु जारी की गई है, जिसमें आवेदनकर्ता महिला से संबंधित जानकारियां दी गई हैं। ये वही जानकारियां हैं जिन्हें महिला ने आवेदन करते समय अपने आवेदन पत्र में अंकित की थी। जिन महिलाओं को अपात्र सूची में रखा गया है, वो 25 फरवरी 2024 शाम 6:00 बजे तक दावा आपत्ति कर सकती हैं। जिसके लिए उन्हें संबंधित ग्राम पंचायत या वार्ड कार्यालय में जाना होगा।

कैसे चेक करें अनंतिम सूची
  • अनंतिम सूची चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसमें आपको आवेदन की स्थिति के दाहिने हाथ में अनंतिम सूची का विकल्प दिखाई देगा, इस पर आपको क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आपको जिला, क्षेत्र, ब्लॉक, परियोजना सेक्टर, गांव और आंगनबाड़ी केंद्र का नाम दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आप हितग्राहियों की जानकारी दर्ज करेंगे, आवेदन क्रमांक दर्ज करेंगे, और आवेदिका का नाम दर्ज करेंगे।
  • जब आप सारी जानकारी दर्ज कर लेंगे तो अंत में सबमिट विकल्प पर क्लिक करेंगे, उसके बाद आपके सामने अनंतिम सूची जारी हो जाएगी, जिसमें पात्र और अपात्र सूची में आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।

अगर अपात्र सूची में आपका नाम है तो आप क्लेम कर सकते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं कि महतारी वंदन योजना आपत्ति दर्ज कैसे करें तो इसकी प्रक्रिया नीचे दी गई है।

दावा आपत्ति करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया ( महतारी वंदना योजना आपत्ति कैसे दर्ज करें)
  • अगर आप अपात्र सूची में है तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से दावा आपत्ति कर सकते हैं।  ऑनलाइन दावा आपत्ती करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर दावा आपत्ति के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको आवेदक का मोबाइल नंबर और डालकर कैप्चा कोड भरना होगा, जिसके बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको कैप्चा वेरीफाई कराके सबमिट विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको किसके विरुद्ध दावा किया जा रहा है, उसका पंजीयन नंबर, जो कि आपको आंगनबाड़ी से मिल जाएगा, भरना होगा।
  • अब आपको इसी फॉर्म में दावाकर्ता का मोबाइल नंबर, पूरा पता, आपत्तिकर्ता का नाम और किस संबंध में दावा किया जा रहा है, उसका 200 शब्दों में विवरण दर्ज करना होगा और अंत में कैप्चा कोड वेरीफाई करके फॉर्म को सबमिट कर देना है।
  • अगर आप अपने क्लेम के संबंध में कोई भी दस्तावेज अपलोड करना चाहते हैं तो वो भी कर सकते हैं। ये पूरी तरह से वैकल्पिक है, इस तरह से आप महतारी वंदन योजना की प्रोविजनल लिस्ट में दावा आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। इसके बाद इसका विभाग की तरफ से निराकरण कराया जाएगा और इसके बाद अंतिम  सूची जारी की जाएगी।