केद्रीय मेंत्री अमित शाह आज 22 जुलाई को चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे. शाह की लगातार तीसरी दौरा है जिसमें वह लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे.
रायपुर – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे के तहत गुरुवार को रायपुर पहुंचे। रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शाह का आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने भी केंद्रीय गृहमंत्री का स्वागत किया। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यहां से कोंडागांव के लिए रवाना हो गए।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को बस्तर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कोंडागांव में पार्टी की कलस्टर स्तरीय बैठक लेकर चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इस कलस्टर में बस्तर के साथ महासमुंद और कांकेर लोकसभा सीट शामिल हैं। इनमें वर्तमान में बस्तर कांग्रेस और महासमुंद व कांकेर में भाजपा के सांसद हैं। प्रदेश में भाजपा द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारी के लिए बस्तर को चुना गया है।
बस्तर और कोरबा प्रदेश की दो सीटें कांग्रेस और शेष नौ सीटें भाजपा के पास है। 2019 के चुनाव में बस्तर सीट से भाजपा 38 हजार से अधिक मतों के अंतर से पराजित हुई थी। अमित शाह हेलीकाप्टर से सीधे कोंडागांव पहुंचेंगे और वहां बैठक लेकर जांजगीर के लिए रवाना हो जाएंगे।
बैठक में तीन लोकसभा के दो सौ पार्टी पदाधिकारी होंगे शामिल
बैठक में तीनों लोकसभा क्षेत्रों से लगभग दो सौ पार्टी पदाधिकारियों को बुलाया गया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव बस्तर में ही हैं। पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व कोंडागांव विधायक लता उसेंडी तथा मंत्री केदार कश्यप पार्टी प्रदेश संगठन के साथ मिलकर अमित शाह की बैठक की तैयारी देख रहे हैं।
बीजेपी के छत्तीसगढ़ इकाई के चुनाव प्रभारी ओम माथुर के बारे में बताया जा रहा है कि उन्होंने राज्य के अलग-अलग इलाकों का दौरा करने के बाद हाल ही में दिल्ली आकर अमित शाह से मुलाकात कर पूरी रिपोर्ट दी थी. साथ ही कहा जा रहा है कि यह रिपोर्ट भी शनिवार की बैठक का एजेंडा रह सकता है.
दरअसल, छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव बीजेपी के लिए कितना अहम है, इन दौरा से साफ हो पता चलता है. ऐसे में सवाल है कि बीजेपी छत्तीसगढ़ में किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा सकती है. बता दें कि जब पीएम मोदी की 7 जुलाई को रायपुर में रैली हुई थी उसमें उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा बयान दिया था. पीएम मोदी छत्तीसगढ़ में कोयला और शराब घोटाले का जिक्र करते हुए भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई का दावा किया था. ऐसे में बीजेपी के लिए ये मीटिंग बेहद खास होने वाली है.