रायपुर – अवैध शराब बिक्री के खिलाफ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत मंदिर हसौद थाना अमला ने फिर 2 शराब कोचियों को 5 लीटर से अधिक शराब के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की । इस बार ग्राम कुंडा के कुलेश्वर उर्फ पप्पू वर्मा व पलौद के इंद्रजीत गिलहरे हत्थे चढ़े । बीते 10 दिनों के भीतर 6 शराब कोचिये 5 लीटर से अधिक शराब के साथ सपड़ में आ चुके हैं । गिरफ्तार इन दोनों आरोपियों को भी न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम वर्ग वैभव धृतलहरे के न्यायालय में पेश किया गया जहां से इन्हें भी न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है ।
एस पी के निर्देश पर थाना प्रभारी रोहित मालेकर के नेतृत्व में जारी अभियान के तहत बीते कल 19 फरवरी को मुखबिर की सूचना पर प्रधान आरक्षक अशोक वर्मा के साथ गये आरक्षक निहाली साहू के टीम ने ग्राम कुंडा में कुर्मी भवन के पीछे 26 वर्षीय कुलेश्वर को 31 पौव्वा शराब के साथ घेराबंदी कर अपराह्न 3 बजे के आसपास धर दबोचा । इधर रात्रि लगभग 10 बजे के आसपास मुखबिर की सूचना पर सहायक उपनिरीक्षक विनोद सिंह के साथ गये आरक्षकद्वय दिनेश झा व निहाली साहू के टीम ने परसदा स्टेडियम के पास 35 पौव्वा शराब ले पलौद जाने साधन का इंतजार कर रहे पलौद निवासी 22 वर्षीय इंद्रजीत गिलहरे को धर दबोचने में सफलता हासिल की । आबकारी अधिनियम की धारा 34 ( 2) के गैरजमानतीय अपराध के आरोप में इन्हें गिरफ्तार कर शराब जप्त की गयी ।