सरगुजा – जिले में 120 किलो का बकरा चोरी करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कार से आए लोगों ने बकरा चोरी कर लिया। यह बकरा इंसानों की तरह काम करता था। बकरा शेरू पूरे क्षेत्र का गौरव था। मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी, लेकिन अभी न बकरा मिला सका है और न ही चोर मिले हैं।
जानकारी के अनुसार, रघुनाथपुर निवासी सुरेश कुमार गुप्ता का बकरा शेरू आठ फरवरी को चोरी हो गया था। बताया जा रहा है कि बकरा एक क्विंटल 20 किलो का था और उसकी उम्र छह वर्ष थी। तत्काल रघुनाथपुर चौकी पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना के बाद रघुनाथपुर पुलिस ने राहुल गांधी के कार्यक्रम का हवाला देकर तीन-चार दिन कार्रवाई रोक दी थी। इसका फायदा उठाते हुए आरोपी फरार हो गए।
सुरेश कुमार गुप्ता ने बताया कि रघुनाथपुर पुलिस की कार्य प्रणाली अत्यंत ही सुस्त और संदेहास्पद नजर आ रही है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज और बकरा चोर की समस्त गतिविधियां घर का पता सहित उपलब्ध करा दिया गया है। मामले की जांच के लिए चौकी प्रभारी द्वारा नियुक्त जांच अधिकारी संत कुमार चौहान से कार्रवाई के संबंध में लगातार आग्रह किये जाने पर उक्त अधिकारी के द्वारा धमकी देते हुए फांसी लगा लेने की बात कही जाती है। इससे उनके कार्य प्रणाली पर संदेह प्रकट हो रहा है और आरोपी को पकड़ने में रघुनाथपुर पुलिस की नाकामी जग जाहिर हो रही है।