छत्तीसगढ़ के गरियाबंद नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। युवक सड़क किनारे औंधे मुंह पड़ा हुआ था। रातभर वैसे पड़े रहने से उसकी जान चली गई। यह मामला गरियाबंद सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।
गरियाबंद – दरअसल, राहगीरों ने नेशनल हाईवे 130 सी पर एक बाइक सवार को सड़क किनारे पड़े देखा।लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी, जिसके बाद रविवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक युवक की जान जा चुकी थी। मृतक की पहचान जैतपुरी निवासी संजय विश्वकर्मा के रूप में की गई है।
हादसे में क्रेन ऑपरेटर की मौत
सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गये। परिजनों ने बताया कि युवक क्रेन ऑपरेटर था, जो काम खत्म होने के बाद अक्सर रात में गरियाबंद से बाइक से घर के लिए निकलता था।
आशंका जताई जा रही है कि सामने से आ रहे किसी बड़े वाहन से टकराने या साइड देने के दौरान हादसा हुआ है। हल्के ऊपरी डिपर के कारण बाइक सड़क से उतरकर पेड़ से टकरा गई होगी। रात में इसकी जानकारी किसी को नहीं हो सकी।
बाइक में फंसा रहा युवक
बताया जा रहा है कि युवक बाइक में फंसा रह गया, जिससे उसकी मौत हो गई होगी। फिलहाल, कोतवाली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।