रायपुर अधिवक्ता संघ के चुनाव में कांटे की टक्कर में हितेंद्र तिवारी अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी दिनेश देवांगन को 18 मतों से पराजित किया। हितेंद्र को 741 और दिनेश को 723 मत मिले।
रायपुर – अधिवक्ता संघ के 11 पदों के लिए 56 अधिवक्ता प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे। पदाधिकारी चुनने शुक्रवार को मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई थी। संघ में पंजीकृत कुल 2,368 अधिवक्ता मतदाताओं में से 2,002 अधिवक्ताओं ने मताधिकार (84.54 प्रतिशत) का प्रयोग किया था। शनिवार सुबह से कोर्ट परिसर में शुरू हुई मतगणना की प्रक्रिया देर रात तक निर्वाचन अधिकारियों की उपस्थिति में चलती रही। इस दौरान अध्यक्ष पद के मतों की गणना को लेकर प्रत्याशियों के बीच विवाद भी सामने आया।
राजधानी में जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव के परिणाम की घोषणा कर दी गई है. इस बार चुनाव में वरिष्ठ अधिवक्ता हितेंद्र तिवारी अध्यक्ष और अरुण मिश्रा सचिव निर्वाचित हुए हैं. वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता किशोर ताम्रकार और रितु बुंदेला ज़िला अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष, श्रीकांत मिश्रा कोषाध्यक्ष, परसराम कश्यप क्रीड़ा सचिव और भजन जांगड़े ने ग्रंथालय सचिव के पद पर परचम लहराया है. इस बार 56 अधिवक्ता प्रत्याशी विभिन्न पदों के लिए चुनावी मैदान पर उतरे थे.
बता दें कि बीते शुक्रवार रायपुर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव समेत 11 पदों के पदाधिकारियों को चुनने शुक्रवार सुबह 10 बजे से ही कोर्ट परिसर में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। मतदान करने अधिवक्ताओं में भारी उत्साह था। एक-एक करके अधिवक्ताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान के दौरान जिला अधिवक्ता संघ में कुल 2,368 पंजीकृत अधिवक्ता मतदाताओं में से 2,002 अधिवक्ताओं ने वोट डाला था. जिसका परिणाम आज जारी किया गया है.