Home छत्तीसगढ़ सारनाथ एक्सप्रेस में RPSF जवान से चली गोली, मौत और एक यात्री...

सारनाथ एक्सप्रेस में RPSF जवान से चली गोली, मौत और एक यात्री घायल

28
0

रायपुर – रायपुर रेलवे स्टेशन में फायरिंग से एक आरपीएसएफ जवान की मौत हो गई है. वहीं इस घटना में ट्रेन में सवार एक यात्री घायल हो गया है. जिसे रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरपीएसएफ जवान का नाम दिनेश चंद्र बताया जा रहा है.

जवान की बंदूक से एक्सीडेंटल फायरिंग

जवान की बंदूक से एक्सीडेंटल फायरिंग दरअसल, गाड़ी नंबर 15159 उल्लासनगर से रायपुर तक सारनाथ एक्सप्रेस में आरपीएसएफ के जवानों की ओर से ड्यूटी के दौरान जांच की जा रही थी। इस दौरान ट्रेन रायपुर स्टेशन पर पहुंची। जहां ट्रेन के एस-2 कोच से उतरते वक्त आरपीएसएफ कॉन्सटेबल दिनेश चंद्र की बंदूक से एक्सीडेंटल फायरिंग हो गई।

इस फायरिंग में जवान को सीने पर गोली लगी। जबकि उसी कोच के अपर बर्थ पर सो रहे मोहम्मद दानिश इक्तियाक आलम नाम के यात्री के पेट में भी गोली लग गई। इसके बाद जवान और यात्री दोनों को हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां जवान की मौत गई। जबकि यात्री की हालत भी काफी गंभीर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गोली गलती से चलने या हैंडलिंग में किसी तरह की लापरवाही होना, एसी जानकारी प्रारंभित तौर  पर सामने आ रही है.आरपीएफ के सूत्रों ने इस घटना की पुष्टी की है. वहीं मौके पर वरिष्ठ अधिकारी पहुंकर पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.