रायपुर – 5 सालों से रायपुर प्रेस क्लब में चुनाव प्रक्रिया संपन्न नहीं कराई जा रही थी, इसके कई कारण थे, लेकिन अब चुनाव कराने का रास्ता साफ हो गया है। लगातार पदाधिकारी चुनाव कराने के लिए प्रयासरत थे, आज उनका प्रयास सफलीभूत हुआ और स्थिति स्पष्ट हो गई है। जिसके अनुसार रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी का चुनाव 17 फरवरी को कराया जाएगा।
जिला कलेक्टर रायपुर से आए आदेश के अनुसार नाम निर्देशन पत्र जमा करने की तिथि 2 फरवरी, नाम निर्देशन पत्र की समीक्षा करने की तिथि 8 फरवरी, नाम निर्देशन पत्र की वापसी की तिथि 9 फरवरी के साथ मतदान और मतगणना की तिथि 17 फरवरी सुनिश्चित की गई है। यह आदेश अपर कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी रायपुर बीसी साहू द्वारा जारी किया गया है।
अध्यक्ष पद के लिए
अनिल पुसदकर, संदीप पुराणिक, सुकान्त राजपूत, प्रफुल्ल ठाकुर, दामू आम्बेडारे, नितिन चौबे और सुखनंदन बंजारे।
उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार
अजीत परमार, दिलीप साहू, विनय कुमार घाटगे, बृजनारायण साहू, संदीप शुक्ला और मनोज कुमार नायक।
महासचिव पद के उम्मीदवार
दीपक पांडे, महादेव तिवारी , मोहन तिवारी, वैभव शिव पांडेय , सुधीर तंबोली , सुखनंदन बंजारे।
संयुक्त सचिव के दो पद हेतु लिए
तृप्ति सोनी, प्रदीप चंद्रवंशी, श्रीमती रेणु नंदी, लक्ष्मण लेखवानी, बमलेश्वर सोनवानी, श्रीमती भावना झा, शुभम वर्मा, नदीम मेमन , उमेश यादव, बमलेश्वर ( अरविंद) सोनवानी और श्रवण यदु।
कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार
कोरलैय्या राव, सनत तिवारी, रमन हलवाई , नदीम मेमन , सरनजीत सिंह तेतरी, डॉ अनिल द्विवेदी और स्टार जैन।