Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़वासियों के लिए खुशखबरी: रामलला दर्शन के लिए दुर्ग से कल रवाना...

छत्तीसगढ़वासियों के लिए खुशखबरी: रामलला दर्शन के लिए दुर्ग से कल रवाना होगी पहली आस्था स्पेशल ट्रेन

15
0
 जिस घड़ी का सबको इंतजार था, वो अब खत्म हो रही है। भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ से 7 फरवरी को अयोध्या के लिए पहली ट्रेन रवाना होगी।

जिस घड़ी का सबको इंतजार था, वो अब खत्म हो रही है। भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ से 7 फरवरी को अयोध्या के लिए पहली ट्रेन रवाना होगी। “श्रीरामलला दर्शन योजना” के तहत प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और मंत्री दयाल दास बघेल, दर्शन समिति संयोजक धरमलाल कौशिक बुधवार को आस्था स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। दुर्ग स्टेशन से दोपहर 12:20 बजे को ट्रेन रवाना होगी और सीधे अयोध्या जायेगी।

श्रीराम के पुण्य-पावन अयोध्या धाम के दर्शन के लिए छत्तीसगढ़ से 1 हजार 340 यात्री 20 बोगियों में बैठकर रवाना होंगे। ट्रेन में जाने वाले यात्रियों का स्वागत किया जाएगा।