नई दिल्ली – झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी की ओर से गिरफ्तार किए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। उन्होंने ईडी की ओर से खुद को गिरफ्तार किए जाने को चुनौती दी है। उनकी ओर से पक्ष रखते हुए सीनियर वकील कपिल सिब्बल ने अदालत से गुहार लगाई कि मनी लॉन्ड्रिंग के सेक्शन 19 के प्रावधानों को आपको तय करना होगा। उन्होंने कहा कि आखिर किसी को इस तरह कैसे अरेस्ट किया जा सकता है। उन्होंने बेंच से अपील की कि आप जल्दी ही इस पर फैसला लीजिए। इस पर चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कल ही सुनवाई करने पर सहमति जताई।